डेली संवाद, जालंधर
अन्नपूर्णा मन्दिर कोट किशनचन्द, जालंधर में अन्नपूर्णा मन्दिर प्रबन्धक कमेटी तथा न्यू नवयुवक रामलीला कमेटी ने रामलीला के उपलक्ष्य में संयुक्त रूप से हवन किया गया। हवन से पूर्व भगवान राम, महावीर हनुमान और माँ अन्नपूर्णा की पूजा की गई। हवन के पश्चात हनुमत ध्वज की स्थापना की गई।
मंदिर कमेटी के प्रधान भारत भूषण ज्योति, महासचिव सुनील ज्योति ने बताया कि भारतीय संस्कृति तथा सभ्यता को बढ़ावा देने के लिए और लोगों को धर्म के साथ और श्री राम के आदर्श के साथ जोड़ने के लिए तथा रामलीला के मंचन को बढ़ावा देने के लिए अन्नपूर्णा मंदिर में रामलीला के आयोजन का निर्णय किया गया। इस क्षेत्र में 40 साल के बाद किसी भव्य रामलीला का आयोजन हो रहा है इलाके के लोगों में इस आयोजन के प्रति बहुत उत्साह है।
रामलीला 5 अक्टूबर से प्रारंभ होगी
मंदिर कमेटी के प्रधान भारत भूषण ज्योति, महासचिव सुनील ज्योति ने बताया कि रामलीला 5 अक्तूबर से प्रारंभ होगी। प्रतिदिन रामलीला का मंचन 9:00 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान भारत भूषण ज्योति, महासचिव सुनील ज्योति, श्री विपन उप्पल, डॉ राजेश ज्योति मौजूद थे।
इसके साथ ही मीटिंग में राजेश नोना, पंडित राकेश शर्मा, अश्विनी हांडा, सुदर्शन भार्गव, राकेश वैद, जितेंद्र शर्मा, अरुण कपूर, राकेश बाहरी, नरेन्द्र सिंह, राघव ज्योति, हितेंद्र कपूर, लक्की कपिला, राजेंद्र राजू, रामलीला कमेटी के प्रधान भगवंत प्रभाकर, सुशील शर्मा, श्री राम जग्गी, केवल कृष्ण चोपड़ा मौजूद थे।
मीटिंग में कँवल जीत सिंह बेदी, धर्मपाल अरोड़ा, हितेश स्याल, कुलवंत शर्मा, गुलशन कुमार, सचिन, राहुल सेतिया, विक्रम मेहरा, पंकज कुमार, सुभाष शर्मा, प्रभजोत मल्ली, सुमित टंडन, ओमप्रकाश, तरुण छाबड़ा, कुलजीत सिंह, राजेश राजू अमन सिंह ,रविंद्र विक्की, हितेश शर्मा आदि सम्मिलित हुए।
इस्तीफे के बाद Navjot Sidhu ने कहा – मैं अडूंगा, मैं लडूंगा, देखें VIDEO
https://youtu.be/-ihoTy2y6Z0