Punjab News: पंजाब में सरिया 4000 रुपए प्रति टन हुआ महंगा, सीमेंट के रेट घटे

Daily Samvad
2 Min Read

मंडी गाेबिंदगढ़। Punjab News, Saria Price in Punjab, Saria Rate In Punjab: पंजाब में एक बार फिर से सरिया का दाम हाई है, जबकि सीमेंट के रेट घट गए हैं। पिछले एक सप्लाह से सरिया की कीमताें में बड़ी तेजी आई है। बुधवार काे राज्य में ब्रांडेड सरिया 72,500 रुपये प्रति टन बिक रहा है। पिछले सप्ताह इसका रेट 68,500 था। ब्रांडेड सरिया 4000 रुपये महंगा हाे गया।

इसके साथ ही लोकल सरिया की कीमताें में भी 4000 रुपये की बढ़ाेतरी दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह लाेकल सरिया 64,500 रुपये प्रति टन बिक रहा था जो आज बढ़कर 68500 हो गया है। इसका बड़ा कारण पंजाब में हाे रही बारिश है। हालांकि सीमेंट के दाम 10 से 15 रुपये कम हुए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘द ग्रेट खली’ के साथ गुंडागर्दी, कारिंदों ने दी गालियां

आपतो बता दें कि ​​​​​इस साल मार्च-अप्रैल में भवन निर्माण सामग्रियों की कीमतें अपने चरम पर थीं। इसके बाद सरिया (Saria), सीमेंट (Cement) जैसी सामग्रियों की कीमतों में तेजी आई थी। मई-जून में दाम कुछ कम हुए थे, लेकिन बरसात के माैसम में एक बार फिर सरिया की कीमतें बढ़ने लगी है। हालांकि सीमेंट के दाम कम हाे रहे हैं। इसके अलावा रेत भी महंगे दाम पर बिक रही है।

वहीं, सीमेंट की कीमताें में गिरावट का दाैर जारी है। एसीसी सीमेंट (ACC Cement) बुधवार काे पंजाब (punjab) में 410 रुपये प्रति बाेरी मिल रहा है। पहले यह 420 रुपये में बाेरी मिल रही थी। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट की बाेरी के दाम 20 रुपये कम हुए हैं। अब एक बाेरी की कीमत 390 रुपये हाे गई है। आने वाले दिनाें में कीमताें में और बढ़ाेतरी हाे सकती है। काराेबारियाें का कहना है कि सरकार काे रेट और कम करने चाहिए।

WWE के रेसलर ‘द ग्रेट खली’ के साथ टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी, देखें

https://youtu.be/2O-Y7i5lMzs













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *