UP By-Election: मुजफ्फनगर के खतौली में इस दिन होगा विधानसभा का उप चुनाव

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। UP By-Election: मुजफ्फनगर की खतौली विधानसभा में भी अब रामपुर की तरह ही 5 दिसम्बर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि नतीजे 8 दिसम्बर को आएंगे। निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव को लेकर मंगलवार को तारीख की घोषणा की। यह घोषणा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक विक्रम सिंह सैनी (Vikram Singh Saini) की विधानसभा की सदस्यता जाने के बाद की गयी है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

निर्वाचन आयोग ने बताया कि विधायक विक्रम सिंह को विधायकी से अयोग्य घोषित किए जाने की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। आयोग ने बताया कि 10 नवम्बर को अधिसूचना, 17 नवम्बर तक नामांकन, 18 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच, 21 नवम्बर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। वहीं 5 दिसम्बर को मतदान होगा। इसके अलावा 8 दिसम्बर को मतगणना होगी। 18 वीं विधानसभा में अब तक दो विधायकों की सदस्यता खत्म हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: सिख नेता अमृतपाल को पुलिस ने किया नजरबंद

विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने विधिक राय मिल जाने के बाद खतौली सीट रिक्त घोषित करने का निर्णय लिया और सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। मुजफफरनगर के दंगे में दोषी पाए जाने पर दो वर्ष कैद की सजा होने पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सिंह सैनी की विधानसभा की सदस्यता को रद्द किया गया। इसके साथ ही 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

ਸਕੂਲ ਜਾਣ ਵਾਲੀ ਲੜਕੀ ਦੀ ਵੀਡੀਓ ਹੋਈ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ‘ਤੇ Viral, ਲੜਕੀ ਦੇ ਜਜ਼ਬੇ ਨੂੰ ਸਲਾਮ

https://youtu.be/8Ogo8QWcf5o















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *