Adani Enterprises: अडाणी ग्रुप लेकर आ रहा है देश का सबसे बड़ा एफपीओ

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, मुंबई। Adani Enterprises: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडाणी (Gautam Adani) के बिजनेस ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड 20 हजार करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाने जा रही है। इस ऑफर के तहत कंपनी पूरी रकम फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करके जुटाएगी। कंपनी के बोर्ड की शुक्रवार को अहमदाबाद में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप

यह जानकारी अडाणी एंटरप्राइजेज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। अडाणी ग्रुप का यह इश्यू देश का सबसे बड़ा एफपीओ होगा। अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में फिलहाल प्रमोटर होल्डिंग 72.63 फीसदी है, जबकि एफआईआई के पास 15.59 फीसदी, आम पब्लिक के पास 6.46 फीसदी और म्यूचुअल फंड्स के पास कंपनी के 1.27 फीसदी शेयर हैं।

एफपीओ जारी होने के बाद कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी बढ़ जाएगी, जिससे शेयर बाजार में कारोबार के लिए इसके पहले से ज्यादा शेयर उपलब्ध होंगे। इससे कंपनी के शेयरों के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी इजाफा होगा। इससे पहले 22 नवंबर को कंपनी ने कहा था कि 25 नवंबर को होने वाली बोर्ड की बैठक में फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

बोर्ड की बैठक में एफपीओ का प्रस्ताव पास होने के बाद अब इस पर शेयरधारकों की मंजूरी पोस्टल बैलट के जरिए लिए जाने की योजना है। 20 हजार करोड़ रुपये का ये इश्यू देश का सबसे बड़ा एफपीओ होगा। इससे पहले यस बैंक ने जुलाई 2020 में एफपीओ के जरिए 15 हजार करोड़ रुपये जुटाए थे, जो अब तक देश का सबसे बड़ा एफपीओ है।

ऑस्ट्रेलियन लड़की की हत्या में मोस्ट वांटेड पंजाब का युवक दिल्ली में गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

https://youtu.be/gLv_WG6S450













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *