IKGPTU: पंजाब पुलिस एवं आई.के.जी पी.टी.यू के प्रबंधन विभाग की ओर से नशा मुक्ति पर सेमिनार आयोजित

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, कपूरथला। IKGPTU: कम उम्र में गलतियां होना स्वाभाविक है, क्योंकि तजुर्बे नहीं होते और इन गलतियों का असर एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार और समाज पर पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि खुद पर नियंत्रण रखें एवं नशे से दूर रहें, लेकिन अगर कोई गलती हो तो उस पर चर्चा करें और उससे छुटकारा पाएं। यह संदेश पंजाब पुलिस के डीएसपी जेल (मुख्यालय) कंवर वी.पी सिंह का है।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

वे मंगलवार को आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे।मौका पंजाब पुलिस के प्रबंधन विभाग व आई.के.जी पी.टी.यू द्वारा नशामुक्ति पर आयोजित सेमिनार का था। उन्होंने सवाल-जवाब के माध्यम से छात्रों को अपने आंतरिक विचारों का पता लगाने के लिए कहा और उन्हें दुख या खुशी में नशीले पदार्थों के सेवन से परहेज करने के लिए वादा लिया।

उन्होंने कहा कि न तो खुशी में और न ही फिल्मों से प्रभावित होकर, कभी भी नशे को चुने। उन्होंने फिल्म निर्माता अभिनेता संजय दत्त के हवाले से नशे से बाहर आने की बात कही एवं अपनी आत्म शक्ति मजबूत रखने को कहा। यूनिवर्सिटी पहुंचने पर डीन अकादमिक प्रोफेसर (डॉ.) विकास चावला एवं प्रबंधन विभाग की प्रमुख डॉ. हरमीन सोच ने उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. चावला ने की और उन्होंने कहा कि यह विषय वर्तमान समय की आवश्यकता है। यूनिवर्सिटी की ओर से इस कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. (डॉ.) राजप्रीत कौर सहायक प्राध्यापक प्रबंधन विभाग ने कार्यक्रम के स्वागत शब्द पढ़े। मुख्य वक्ता कंवर वी.पी. सिंह ने छात्रों को अपने दैनिक जीवन में शारीरिक व्यायाम पर जोर देने और नशीले पदार्थों जैसे व्यसनों से बचने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने समाज में नशे के दुष्प्रभाव एवं नैतिक व्यवहार पर इसके नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने स्वास्थ्य पर इसके प्रतिकूल प्रभाव की भी जानकारी दी। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के विभिन्न शैक्षणिक विभागों के छात्र एवं फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।

कपूरथला के आर्य समाज मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 110वां वार्षिकोत्सव

https://youtu.be/BQIBsxNR6MM













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *