Twitter Vs Apple: एप्पल स्टोर से हटाया जाएगा ट्विटर! एपल के साथ शुरू हुआ Elon Musk का झगड़ा

Daily Samvad
2 Min Read
elon musk

डेली संवाद, नई दिल्ली। Twitter Vs Apple: लगातार विवादों में घिरे रहने वाले एलन मस्क (Elon Musk) अपनी नई-नवेली कंपनी ट्विटर को एक बार फिर से बड़े विवाद में फंसाने का पूरा इंतजाम करने वाले हैं और उन्होंने आरोप लगाया है, कि एप्पल ने उन्हें अपने एप स्टोर से ट्विटर को हटाने की धमकी दी है। एलन मस्क की ये धमकी सीधे तौर पर दो दिग्गज कंपनियों के बीच शुरू हुए झगड़े को जाहिर करता है।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

एलन मस्क इससे पहले अमेजन कंपनी के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस के साथ भी अपने झगड़े को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते थे। ट्विटर कंपनी के मालिक एलन मस्क ने सोमवार को अपने एक ट्वीट में सीधे तौर पर एपल पर धमकाने का आरोप लगाया है और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है, कि एपल ने उन्हें धमकी दी है, कि एपल एप स्टोर से ट्विटर को हटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप

एलन मस्क ने एपल कंपनी पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए हैं और ये आरोप काफी गंभीर हैं। एलन मस्क ने कहा है कि, एपल अपने आइफोन के एप स्टोर से ट्विटर को ब्लॉक करने की धमकी दे रहा है और यहां तक कि, आईफोन का विज्ञापन अब ट्विटर पर आना बंद हो गया है। हालांकि, एलन मस्क ने अपने ट्वीट में ये भी कहा है, कि एपल ऐसा क्यों करेगा, इसकी जानकारी एपल की तरफ से नहीं दी गई है।

कपूरथला के आर्य समाज मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 110वां वार्षिकोत्सव

https://youtu.be/BQIBsxNR6MM















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *