Twitter Vs Apple: टिम कुक से मिले एलन मस्क, कहा ‘ट्विटर का एप्पल के साथ टकराव गलतफहमी’

Daily Samvad
2 Min Read
elon musk

डेली संवाद, नई दिल्ली। Twitter Vs Apple: एलन मस्क (Elon Musk)ने बुधवार को ट्वीट किया कि आईफोन निर्माता के मुख्य कार्यकारी टिम कुक (Tim Cook) के साथ उनकी बैठक के बाद ऐप्पल INC. के ऐप स्टोर से संभावित रूप से हटाए जाने के बारे में गलतफहमी दूर हो गई। टिम स्पष्ट थे कि ऐप्पल ने ऐसा करने पर कभी विचार नहीं किया, “ट्विटर और टेस्ला इंक के अरबपति सीईओ ने एक ट्वीट में कहा।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

मस्क ने क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया में “Apple के सुंदर मुख्यालय” का एक वीडियो क्लिप भी ट्वीट किया, जिसमें कहा गया था कि कुक के साथ उनकी “अच्छी बातचीत” हुई थी। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने इस हफ्ते की शुरुआत में ऐप स्टोर पर फीस और नियमों को लेकर ग्रह की सबसे मूल्यवान कंपनी पर आग लगा दी, जिसमें कहा गया था कि ऐप्पल ने हाल ही में अधिग्रहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बाहर करने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा

अरबपति सीईओ ने ट्वीट किया था कि ऐप्पल ने “ट्विटर को अपने ऐप स्टोर से बाहर करने लेने की धमकी दी थी।” ऐप्पल, जिसने इस मामले पर एक सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया है। विश्लेषकों ने AFP को बताया कि संघर्ष पैसे के लिए कम हो सकता है, मस्क ने इस बात पर नाराजगी जताई कि ऐप स्टोर सब्सक्रिप्शन जैसे लेनदेन पर कमीशन लेता है।

पंजाब में मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस ने मजदूरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

https://youtu.be/jqmh1WITO0o















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *