IKGPTU: आई.के.जी पी.टी.यू इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन स्किट, वन एक्ट प्ले, रंगोली एवं क्ले मॉडलिंग की धूम

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: आई.के.गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन कुल चार अलग-अलग मंच से विभिन्न कलाओं का बेहतर प्रदर्शन किया गया। इनमें स्किट, वन एक्ट प्ले, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, इंडियन फोक डांस की धूम रही।

इसके साथ ही ग्रुप शबद/भजन गायन, फोक सांग गायन, वार सिंगिंग, कविता उच्चारण, डिबेट, पोस्टर मेकिंग, मेहँदी में भी स्टूडेंट कलाकारों ने उम्दा प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी में पहला मंच श्री गुरू नानक देव जी ऑडिटोरियम रहा तो दूसरा मंच जी-3 बिल्डिग का सेमिनार हाल रहा।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

के.आर.सी के पास का सेमिनार हाल तीसरा मंच था तो लाइब्रेरी के समीप ड्राइंग हाल चौथा मंच रहा। विभिन्न कलाओं का निष्पक्ष रिजल्ट तैयार करने के लिए 30 से अधिक जजेज सुबह 09 बजे से शाम 6 बजे तक ड्यूटी पर रहे, जबकि यूनिवर्सिटी की विभिन्न सपोर्टिंग कमेटियों के 100 से अधिक सपोर्टिंग स्टाफ से भी उनके साथ विभिन्न तरह की ड्यूटी निभाई। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा.गौरव भार्गव एवं असिस्टेंट डायरेक्टर युथ सर्विसेस समीर शर्मा ने समय-समय पर विभिन्न मंच पर जाकर स्टूडेंट्स की प्रतिभा का मूल्यांकन किया।

ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा

डीन डा.भार्गव ने बताया कि लगभग सभी कलाओं में स्टूडेंट्स की पर्फोर्मंस काबिले तारीफ थी। यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभाग से जुड़े डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार एवं फैकल्टी मेंबर्स ने स्टूडेंट कलाकारों को जरूरत का सामान मुहैया करवाने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा निष्पक्ष हो, इसके लिए मिलकर कार्य किया।

गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी में बुधवार को तीन दिवसीय इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल का रोमांचक आगाज हुआ है। इसमें 25 से ज्यादा कैटेगरी में मुकाबले हो रहे हैं, जिसमें 40 से अधिक कॉलेजों के 3000 स्टूडेंट कलाकार तीन दिनों तक अलग-अलग प्रस्तुतियां दे रहे।

अमृतसर में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच LIVE एनकाउंटर

https://youtu.be/wD7E8ZIryy4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *