Punjab News: दाँतों के 34वें पखवाड़ा की समाप्ति के अवसर पर मोहाली में आयोजित किया गया राज्य स्तरीय समारोह

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: ‘मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार द्वारा पंजाब निवासियों को मानक और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ देने के लिए राज्य में बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, जिनका शानदार परिणाम भी दिखाई देना शुरू हो गया है।’ यह शब्द स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा (Chetan Singh Jauramajra) ने स्थानीय जि़ला अस्पताल में दाँतों के 34वें पन्दरवाड़े के राज्य स्तरीय समाप्ति समारोह को संबोधित करते हुए बोले।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

इस अवसर पर एकत्रित बुज़ुर्गों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए स. जौड़ामाजरा ने कहा कि बुज़ुर्ग हमारे जीवन में बेहद कीमती महत्व रखते हैं, जिनकी स्वास्थ्य देखभाल हमारा पहला कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बुज़ुर्गों को आम तौर पर दाँतों की समस्या का सामना करना पड़ता है, जिसका समय पर इलाज करवाया जाना चाहिए।

‘आँखें गई जहान गया, दाँत गए तो स्वाद गया’ कहावत का जि़क्र करते हुए उन्होंने कहा कि दाँतों के खऱाब होने से ना केवल खाने-पीने का स्वाद चला जाता है बल्कि शरीर में भोजन का सही पाचन न होने के कारण और भी कई बीमारियाँ लग जाती हैं। परन्तु सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में उनको मुफ़्त डैंचर (दाँतों की बीड़) देकर उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

डैंचर की देखभाल की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि रात को सोते समय दाँतों की बीड़ को पानी में डालकर रखा जाए और हर रोज़ सुबह एवं रात को सोने से पहले बर्श करने की आदत डाली जाए। तम्बाकू आदि के प्रयोग से परहेज़ बहुत ज़रूरी है। जौड़ामाजरा ने बताया कि यह पखवाड़ा 14 नवंबर से 29 नवंबर तक समूचे पंजाब के सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में मनाया गया।

ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा

इस पन्दरवाड़े के दौरान बुज़ुर्गों को 2500 डैंचर बाँटे गए और डैंटल ओ.पी.डी. में आए मरीज़ों के दाँतों का मुफ़्त इलाज किया गया। इसके साथ ही स्कूली बच्चों के लिए स्कूल हैल्थ कैंप और गाँवों में जागरूकता समारोह भी आयोजित करवाए गए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने बुज़ुर्गों को 56 डैंचर बाँटे और उनकी सही देखभाल करने के लिए भी कहा।

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारियों और स्टाफ को दाँतों के पन्दरवाड़े की सफलतापूर्वक समाप्ति के लिए शाबाशी भी दी। डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. रणजीत सिंह घोतड़ा ने कहा कि दाँतों की देखभाल बचपन से ही शुरू हो जानी चाहिए। औसतन हर तीन महीनों के बाद में दाँतों की जाँच बहुत ज़रूरी है।

कई बार हम दाँत के दर्द को मामूली बात समझकर अनदेखा कर देते हैं, परन्तु छोटी सी तकलीफ़ भी बड़ी हो सकती है और दाँत खऱाब हो सकते हैं। समारोह में डिप्टी डायरैक्टर डैंटल डॉ. सुरिन्दर मल्ल, सिविल सर्जन मोहाली डॉ. आदर्शपाल कौर, जि़ला डैंटल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परनीत गरेवाल, एस.एम.ओ. डॉ. विजय भगत और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।

अमृतसर में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच LIVE एनकाउंटर

https://youtu.be/wD7E8ZIryy4













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *