Shares: रेलवे से जुड़े ये चार शेयर बने रॉकेट, महीनेभर में 85 फीसदी की तेजी

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Shares: भारतीय शेयर मार्केट में इन दिनों जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है। मार्केट में आई इस तेजी के बीच कई कंपनियों के शेयरों ने भी जोरदार छलांग लगाई है। पिछले कुछ हफ्ते में भारतीय रेलवे से जुड़े शेयरों ने रफ्तार पकड़ी है।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

इनमें से एक शेयर ने तो 88 फीसदी की छलांग लगाई है। मार्केट में रेलवे से जुड़े जिन स्टॉक में तेजी आई है, उनमें रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड और टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा

रेल विकास निगम लिमिटेड 

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर पिछले एक महीने में 88 फीसदी उछले हैं। दो नवंबर 2022 को इसके शेयर बीएसई पर 39.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि आजरेल विकास निगम लिमिटेड शेयर 75.25 रुपये पर कारोबार रहे हैं।

इस स्टॉक में आज 0.13 फीसदी की तेजी आई है। बीते दिन ये ये 75.05 पर क्लोज हुआ था। पिछले छह महीने में रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर 116 फीसदी से अधिक उछला है। इस स्टॉक का 52 वीक का हाई 84.10 रुपये रहा है।

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में भी पिछले एक महीने में शानदार तेजी देखने को मिली है। पिछले एक महीने में ये शेयर 40 फीसदी से अधिक चढ़ा है। दो नवंबर 2022 को इसके शेयर 49.95 रुपये पर थे। आज ये स्टॉक 64.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

पिछले छह महीने में ये शेयर 59 फीसदी से फीसदी से अधिक चढ़ा है। पिछले एक साल में इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के स्टॉक में 41 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस स्टॉक का 52 वीक का हाई 64.65 और लो 34.80 रुपये है।

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का शेयर पिछले एक महीने में 50 फीसदी से अधिक चढ़ा है। दो नवंबर 2022 को इस कंपनी के स्टॉक 22.65 रुपये पर थे। आज ये स्टॉक 34.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। छह महीने में ये शेयर 60 फीसदी तक चढ़ा और एक साल में इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के स्टॉक में 47.74 फीसदी की तेजी आई है। इस स्टॉक का 52 वीक का हाई 37.10 और लो 19.30 रुपये है।

टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग

टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर पिछले एक महीने 20.36 फीसदी चढ़े हैं। दो नवंबर को ये स्टॉक 49.85 रुपये पर था। आज ये स्टॉक 60.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है। पिछले छह महीने में ये स्टॉक 31 फीसदी से अधिक चढ़ा है। पिछले एक साल में टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर 112 फीसदी से अधिक चढ़ा है। इस स्टॉक का 52 वीक का हाई 65.25 है और लो 27.40 रुपये है।

सिद्धू मुसेवाला के पिता का छलका दर्द, बोले- गोल्डी बराड़ को पकड़ाने वाले को जेब से देंगे 2 करोड़

https://youtu.be/LLZnnUJjgDA











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *