डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा आयोजित जनवरी-2023 में ली गई। जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के विद्यार्थियों का पर्सेंटाइल स्कोर शानदार रहा। इस परीक्षा में आशना शर्मा ने 99.29 पर्सेंटाइल हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में रेत की नई कीमत तय, जाने क्या है नया भाव
वहीं जयेश पंडित ने 98.1 पर्सेंटाइल, आयुष कालिया ने 97.6 पर्सेंटाइल, हार्दिक चड्ढा ने 97.5 पर्सेंटाइल व मिशिका ने 96 पर्सेंटाइल हासिल किए, हर्षिता ओबरॉय ने 95.9 परसेंटाइल, अंश ने 95.4, मौर्य चंद्र जैन ने 94 .6 परसेंटाइल एवं सिद्धार्थ चुघ ने 91 परसेंटाइल हासिल की।
ये भी पढ़ें: जालंधर में पादरी के घर से मिला 2 करोड़ कैश
इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता पर उन्हें तथा स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों …
पंजाब में रेत की नई कीमत तय, CM भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान, देखें VIDEO
घर में रखते हैं Cash तो पड़ सकता हैं छापा, Income Tax से बचने के लिए जानिए कैश से जुड़े नियम






