डेली संवाद, चंडीगढ़। ITC share price: इंडिया टोबैको कंपनी यानी आईटीसी (ITC) ने अपने होटल बिजनेस को अलग इकाई में बदलने का ऐलान किया है। इसका नाम आईटीसी होटल्स होगा। ITC सिगरेट से लेकर आटा-दाल-बिस्किट, आईटी, पेपर और होटल तक के कारोबार में है। उसने कहा कि होटल बिजनेस को अलग करने से उसके शेयरधारकों के लिए वैल्यू अनलॉक होगी।
लेकिन डीमर्जर की आधिकारिक घोषणा के बाद ITC का शेयर गिर गया। सोमवार को कारोबार के दौरान ITC ने 499 रुपये 60 पैसे के भाव के साथ 52 हफ्तों का अपना नया हाई बनाया था, लेकिन अंत में यह 3.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 471 रुपये पर बंद हुआ। आईटीसी ने कहा कि उसके बोर्ड ने ‘होटल बिजनेस के डीमर्जर को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
इसके तहत उसके पूरे स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बनाई जाएगी। इसमें आईटीसी का करीब 40 प्रतिशत हिस्सा होगा और बाकी 60 प्रतिशत स्टेक आईटीसी के शेयरधारकों के पास होगा, आईटीसी में उनकी शेयरहोल्डिंग के अनुपात में।‘ आईटीसी ने बताया कि बोर्ड इस नतीजे पर पहुंचा है कि कंपनी का होटल बिजनेस मैच्योर हो गया है और तेजी से बढ़ती हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में यह अपने दम पर ग्रोथ के रास्ते पर बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
इसमें इसको आईटीसी की ताकत, ब्रैंड इक्विटी और गुडविल से भी मदद मिलती रहेगी। आईटीसी के मुताबिक, होटल बिजनेस को अलग करने का प्रस्ताव औपचारिक मंजूरी के लिए 14 अगस्त को बोर्ड के सामने रखा जाएगा। आईटीसी ने कहा कि यह डीमर्जर कंपनी के शेयरधारकों के लिए होटल बिजनेस की वैल्यू अनलॉक करेगा।