Jalandhar News: समाज सेवी डाॅ. एसपी ओबेरॉय की तरफ से जालंधर जिले में राहत कार्य जारी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पिछले कई दिनों से पंजाब के कुछ जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे बड़े पैमाने पर फसलें बर्बाद हो गई हैं और सामान्य जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। इस कठिन समय में जरूरतमंदों के मसीहा कहे जाने वाले डॉ. एस.पी.सिंह ओबेरॉय ने जालंधर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बड़े पैमाने पर जानवरों की दवाएं, मच्छरदानियां और अन्य जरूरी सामान भेजा है।

ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार

इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. एसपी. ओबेरॉय ने कहा कि पंजाब इस समय बाढ़ के कारण मुश्किल दौर से गुजर रहा है। पंजाब का एक बड़ा हिस्सा इस समय पानी में डूबा हुआ है। सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट इस कठिन समय में पंजाब के लोगों के साथ खड़ा है। इन स्थितियों को सुधारने के लिए जो भी सहायता की आवश्यकता होगी, ट्रस्ट प्रशासन और लोगों की सभी पहलुओं में सहायता करेगा।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की जालंधर इकाई के सदस्यों द्वारा जालंधर जिले में सतलुज के किनारे प्रभावित क्षेत्रों से भेजी गई सूची के अनुसार पशु चिकित्सा दवाएं, मच्छरदानी, ओडोमो, सेनेटरी पैड आदि आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई गई हैं।

सतलुज के किनारे बसे बुड़ेवाल, बागियां खुर्द, हजातेवाल, शेरे वाला, कन्नी खुर्द कन्नी आदि गांवों में घर-घर बांट दिया गया है। उन्होंने डॉ. ओबराय को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि हमने जितनी सहायता का आग्रह किया था, उससे भी बड़े पैमाने पर ट्रस्ट द्वारा हमें राहत सामग्री भेजी गयी है।

VIDEO- पाकिस्तानी गर्लफ्रैंड का खुल गया सारा राज, कबूला पूरा सच

क्या सीमा हैदर जासूस है। Pakistani spy Seema Haider | Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *