डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather: पंजाब में इस साल बारिश के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। इस बार जुलाई महीने में न सिर्फ 44 फीसदी ज्यादा बारिश हुई, बल्कि पिछले दो दशकों में इस महीने में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के 10 से ज्यादा जिलों में 100 फीसदी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
भारत मौसम विज्ञान विभाग चंडीगढ़ केंद्र के अनुसार, पंजाब में इस साल जुलाई में 231.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सामान्य बारिश 161.4 मिमी होती है। इस प्रकार इस बार 44 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। इसके साथ ही बारिश ने पिछले दो दशक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कुल 23 जिलों में से 10 से ज्यादा जिलों में जुलाई के दौरान भारी बारिश हुई है। राज्य के 6 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है, जबकि पंजाब के 4 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
इनमें मुक्तसर साहिब ऐसा जिला है जहां 60 फीसदी कम बारिश हुई है। इसके अलावा 5 जिलों में 100 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी डेटा से पता चलता है कि फरीदकोट, तरनतारन, फिरोजपुर, मोहाली और रूपनगर जिलों में क्रमशः 165%, 151%, 139%, 126% और 107% अधिक वर्षा दर्ज की गई।