डेली संवाद, चंडीगढ़। WhatsApp Feature: व्हाट्सएप के आने से हर किसी की जिंदगी बहुत आसान हो गई है। पहले, फ़ोटो भेजने के लिए ईमेल का उपयोग करना पड़ता था, जो काफी लंबी प्रक्रिया थी। लेकिन अब व्हाट्सएप पर फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट, लोकेशन सब कुछ चंद सेकेंड में भेजा जा सकता है।
कंपनी आए दिन चैटिंग के लिए नए फीचर्स भी पेश करती है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है। कुछ समय पहले व्हाट्सएप पर ‘Delete for everyone’ फीचर पेश किया गया था। इसके आने से लोगों के लिए यह काफी आसान हो गया है, क्योंकि जब भी चैट में गलती से कुछ भेजा जाता है तो वह चैट से गायब हो जाता है और हर कोई उसे डिलीट कर सकता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
हालांकि, कई बार चैट में ‘Delete for everyone’ देखने के बाद ऐसा लगता है कि चैट में जो भेजा गया है उसे डिलीट करना होगा। तो आपकी इस उलझन को सुलझाने का एक तरीका है। हां, आप हटाए गए संदेशों को आसानी से पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं कि चैट में क्या भेजा गया था।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके लिए एंड्रॉइड यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना होगा। इसके लिए आपको Google Play Store पर जाना होगा। यहां आपको डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने के लिए कई ऐप्स मिलेंगे। लेकिन हम यहां जिस ऐप की बात कर रहे हैं वह WAMR और WhatsRemoved+ है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
ऐप डाउनलोड करें और इसे एंड्रॉइड के लिए आवश्यक अनुमतियां दें। ‘Delete for everyone’ के रूप में चिह्नित सभी संदेश ऐप में सहेजे जाएंगे। इनमें से कुछ ऐप्स में मीडिया फ़ाइलों को सहेजने की क्षमता भी है। जब भी व्हाट्सएप में कोई मैसेज सभी के लिए डिलीट हो जाएगा तो वह थर्ड पार्टी ऐप सेव हो जाएगा और फिर आप डिलीट किए गए मैसेज को कभी भी पढ़ सकते हैं।