Mata Vaishno Devi: माता वैष्णों देवी जी का दर्शन करना अब होगा महंगा, जाने वजह

Daily Samvad
2 Min Read
Maa Vaishno Devi Yatra

डेली संवााद, जालंधर/जम्मू। Mata Vaishno Devi: माता वैष्णों देवी जी का दर्शन अब महंगा होने जा रहा है। क्योंकि हेलीकाप्टर सेवा की फीस बढ़ा दी गई है। लोगों को अब बढ़े हुए रेट से हेलीकाप्टर की सेवाएं मिलेंगी। जिससे माता वैष्णों देवी जी का दर्शन अगर आप हेलीकाप्टर से करने जा रहे हैं, तो आपके लिए यह महंगा होगा।

Mata Vaishno Devi ji1
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

माता वैष्णों देवी जी के दर्शनों के लिए हैलीकॉप्टर से जाने वाले श्रद्धालुओं को अब कटड़ा से सांझी छत के बीच प्रति व्यक्ति 2100 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि दोनों तरफ उड़ान भरने के लिए श्रद्धालुओं को 4200 का भुगतान करना होगा। नए रेट पहले नवरात्रि से लागू होंगे।

Mata Vaishno Devi ji Yatra Helicopter
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

इससे पहले कटड़ा से सांझी छत तक का एक तरफ का किराया 1830 जबकि दोनों तरफ का 3660 रुपए था। हाल ही में हुए टैंडर के दौरान नया रेट निर्धारित किया गया है जो कि पहले नवरात्रि 16 अक्टूबर से लागू होगा। जिन श्रद्धालुओं द्वारा पहले से ऑनलाइन हैलीकॉप्टर की टिकट बुक की गई होगी उन्हें भी बढ़ा हुआ किराया हैलीपैड पर भरना होगा।

AAP सांसद सुशील रिंकू ने PM मोदी को दी चुनौती















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *