डेली संवाद, अमृतसर। Urfi Javed: अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) को आज के समय में कौन नहीं जानता है। उर्फी जावेद का नाम देशभर में मशहूर हो चुका है। लोग इस नाम को बड़ी अच्छी तरह से जानते है और क्यों जानते है इसका भी सबको पता है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
कुछ दिन पहले फेक अरेस्ट वीडियो विवाद को लेकर उर्फी जावेद का नाम काफी उछला था। इसी बीच अब उर्फी अमृतसर के फेमस गोल्डन टेम्पल घूमने पहुंची हैं। इस दौरान उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रही हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
उर्फी जावेद ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि उर्फी अपने चिरपरिचित अंदाज से बिल्कुल ही अलग नजर आ रही हैं। दरअसल पिंक कलर का सलवार सूट पहन कर उर्फी जावेद स्वर्ण मंदिर पहुंची हैं।
इस दौरान उर्फी ने वहां भजन कीर्तन सुना है और प्रसाद भी ग्रहण किया है। इन तस्वीरों में ये सब साफ देखा जा सकता है। उर्फी जावेद के अलावा इन फोटो में उनकी छोटी बहन डॉली जावेद भी नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद ने फोटो के कैप्शन में वाहेगुरू लिखा है।