डेली संवाद, चंडीगढ़। COVID JN.1 Variant: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की थी। एडवाइजरी में कहा गया है कि आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसी कड़ी में अब सिटी चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है। कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है और एक तरह से चंडीगढ़ में मास्क की वापसी हो गई है।
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की दी सलाह
बता दें कि प्रशासन ने लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए। इसके अलावा अस्पताल जाने वाले मरीजों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से लें सलाह
जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर बुखार, ठंड लगना और सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे तुरंत 7 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेट होना होगा। प्रशासन ने लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील






