डेली संवाद, चंडीगढ़। LGP Price Hike: फरवरी के पहले दिन ही लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 1 फरवरी को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जो आज से प्रभावी हो गई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 14 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
ये भी पढ़े: जालंधर के कालोनाइजर ने सरकार को लगाया करोड़ों का चूना
इस बढ़ोतरी से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,755.5 रुपये से बढ़कर 1,769.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। हालांकि, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ने के बाद होटल में खाना महंगा हो सकता है।
अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर्स की खैर नहीं, देखें VIDEO






