St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के छात्रों ने मनाया ‘वैसाखी’ का त्यौहार

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के छात्रों ने मिलझुल कर मनाया बैसाखी का त्यौहार। जिसका नेतृत्व लॉ कॉलेज प्रिंसिपल एस. सी. शर्मा एवं समूह स्टाफ मेंबर्स की देख – रेख में हुआ।

इस अवसर पर ग्रुप के कॉलेज एम.डी. मनहर अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तित उपस्थित हुए, जिनका स्वागत छात्रों ने ढोल बजाकर किया। छात्र एवं छात्रों ने पंजाबी लिवास डाल कर इस खुशी के अवसर पर भांगड़ा, गिद्दा, पंजाबी फोक गीत, किसानों की ख़ुशी पर गीत गाए, ऐसे लोक गीत जो आज के समय में लुपत होते जा रहे है।

यह भी पढ़ें: हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पीछे कालोनी में प्लाट खरीदने से पढ़ लें JDA की चिट्ठी

स्टाफ मेंबर्स का छात्रों को ऐसे गीतों के साथ अवगत करवाने का मुख्य मकसद उनको अपनी विरासत एवं इतिहास के बारे में जागरूक करवाना था। वैसे तो पंजाब के साथ साथ देश के अन्य हिस्सों में बहुत पुराने समय से वैसाखी का त्यौहार मनाया जाता है, लेकिन गुरु गोबिंद सिंह जी ने इस त्यौहार को एक नया रूप दिया।

उनके विभिन्न किस्सों से यह त्यौहार की मान्यता में और वृद्धि आई। बैसाखी का त्यौहार वसंत ऋतु की शुरुआत का भी प्रतिक माना जाता है। इस महीने फसल पक कर तैयार हो जाती है, इसलिए वैसाखी का त्यौहार फसल पकने और सिख धर्म की स्थापना के रूप में मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी

इस मौके ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइसचेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सेंट सोल्जर के छात्रों को उनके ग्रुप के नाम से अवगत करवाया और कहा की हम सब उस महान संस्था के साथ जुड़े है जिसका नामकरण ही ‘संत सिपाही’ पर किया गया है और ग्रुप का लक्ष्य भी विद्यार्थियों को संस्कारों से भरपूर करना है, क्योकि आने वाले देश की डोरी आज के युवाओं पर है, इसी के साथ सभी ग्रुप मेंबर्स को वैसाखी की बहुत बहुत बधाई दी।

BJP महिला मोर्चा की प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप, देखें

BJP महिला मोर्चा की प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप | Daily Samvad























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *