डेली संवाद, कटरा जम्मू। Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी के भवन पर भैरो घाटी तक केबल कार से आने-जाने के लिए सुविधा होने से आजकल भैरव घाटी में श्रद्धालुओं की खासा भीड़ है। ऑनलाइन बुकिंग की नई व्यवस्था भी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
भैरव घाटी आने-जाने के लिए 100 रुपए किराया रखा है। श्रद्धालुओं को दो घंटे के भीतर दर्शन करने के उपरांत केबल कार से भवन पर रवाना होना पड़ेगा। केबल कार छूटने के उपरांत श्रद्धालुओं को पैदल या घोड़ा पिट्ठू अथवा पालकी का सहारा लेकर भवन पर आना पड़ेगा।
तीन से चार मिनट के भीतर भैरव घाटी पहुंचे
भवन पर श्रद्धालु केबल कार से मात्र तीन से चार मिनट के भीतर भैरव घाटी पहुंच रहे हैं। गर्मियों में सुबह 7:00 से शाम 6:00 तक यह सेवा श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जाती है। जबकि सर्दियों में सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 तक श्रद्धालुओं को यह सेवा उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
केबल कार में 45 श्रद्धालु सवार होते हैं। यह अत्याधुनिक केबल कार वातानुकूलित है। पूरी तरह से सेंसर युक्त कोच के दरवाजे पूरी तरह से ऑटोमेटिक हैं।