Jalandhar News: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में स्टूडेंट काउंसिल ने ली शपथ, गुरमन्नत हेॅड गर्ल तथा अभिनव बना हेॅड ब्वाॅय

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाऊन में सत्र 2024-25 के लिए स्टूडेंट काउंसिल का चुनाव किया गया। चार राउंड्स के बाद सर्वसम्मति से ऑफ़्सि बेयरर्स का चयन किया गया। अभिनव सुखीजा (ग्रेड XII) हेॅड ब्वाॅय ल गुरमन्नत (ग्रेड XII) हेॅड गर्ल चुनी गई जबकि, वाइस-हेॅड ब्वाॅय, लविश राय (X) एवं वाइस-हेॅड गर्ल नंदिका (X) को बनाया गया।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

सैक्रेटरी दीया खन्ना (ग्रेड XII) तथा जोइंट सैक्रेटरी साची (ग्रेड XII) चयनित हुई। ट्रेश्रर आगम व जोइंट ट्रेश्रर दिश्या जैन को चुना गया। लिटरेरी कैप्टन देवांशी (ग्रेड XII) वाइस लिटरेरी कैप्टन के लिए जिया (ग्रेड X) का चुनाव हुआ। स्पोर्ट्स कैप्टन अर्शित (बारहवीं), वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन रणवीर (ग्रेड XII) व अर्शिया (ग्रेड X) को बनाया गया।

कर्तव्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएँगे

सभी चार सदनों के कैप्टन अर्शिया (नेहरू), गुरकरन (टेरेसा), एकमप्रीत (टैगोर), ओजस्या (सरोजिनी) एंड हेॅड डिसिप्लिन स्कवैड दानिश चयनित हुए। तत्पश्चात विद्यार्थियों को सैश एवं बैज देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों ने शपथ ली कि वे अपने कर्तव्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएँगे।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

चयनित छात्रों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया और उन्हें अन्य छात्रों के लिए रोल मॉडल बनने के लिए कहा। इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनुप बौरी ने स्टूडेंट काउंसिल के चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें कड़ी मेहनत और अनुशासन का पालन करके अपने कर्तव्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें: पंजाब में BJP का कांग्रेसीकरण, बाहरी को टिकट, मूल काडर नाराज

प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाऊन), श्रीमती शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स), श्रीमती गुरविंदर कौर (डिप्टी डायरेक्टर एग्जामिनेशन) व श्रीमती हरलीन गुलरिया (डिप्टी डायरेक्टर प्राइमरी एंड मिडल) ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

बृजभूषण की टिकट क्यों कटी? किसके डर गया बाहुबली सांसद

Brij Bhushan Sharan Singh की टिकट क्यों कटी? किसके फोन से डर गया बाहुबली सांसद। Daily Samvad























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *