डेली संवाद, जालंधर। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जालंधर (Jalandhar) दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से जालंधर भाजपा के युवा नेता राजेश अग्निहोत्री भोला ने मुलाकात की। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने युवाओं की राजनीति को लेकर चर्चा की।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
राजेश अग्निहोत्री भोला ने अनुराग ठाकुर से मिलकर जालंधर लोकसभा क्षेत्र में युवाओं द्वारा किए जा रहे कामों का विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी सुशील रिंकू के लिए युवा दिनरात एक कर के कैंपेन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जालंधर के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर से लाना होगा। उन्होंने कहा कि युवा घर घर जाकर लोगों के ये बताएं कि जालंधर और पंजाब का विकास चाहिए तो भाजपा और मोदी को लाना जरूरी है।