Punjab News: श्री दरबार साहिब अमृतसर के श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइन जारी, पढ़ें SGPC का आदेश

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर (रमेश शुक्ला सफर)। Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में स्थित सचखंड श्री दरबार साहिब (Sri Darbar Sahib Amritsar) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं। इस आदेश के बाद इस पवित्र जगह पर कोई रील (Reel) या वीडियो (Video) नहीं बना सकेगा।

यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के 8 अफसरों पर कार्रवाई करने वाली चार्जशीट गायब!

advocate bhagwant singh sialka
advocate bhagwant singh sialka

एसजीपीसी (SGPC) के सदस्य एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका (Advocate Bhagwant Singh Sialka) ने कहा है कि अब सचखंड श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में मोबाइल (Mobile) फोन बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस पवित्र स्थल को पिकनिक स्पॉट मानकर वीडियोग्राफी करते हैं।

शरारती तत्वों पर लगेगा अंकुश

एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका ने बताया कि कई बार शरारती लोग वीडियो या रील बनाकर उनके गाने अन्य तरीकों से डालते हैं जो स्वीकृत नहीं है। इससे यह फैसला लिया गया है।

Amritsar
Amritsar

मोबाइल फोन का नाजायज फायदा

एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका ने कहा कि ऐसे लोगों की वजह से ही हमें ऐसा फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि आजकल हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है, जिसमें कैमरा, वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग है और लोग इसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यहां तक ​​कि लोग नंगे सिर तस्वीरें भी ले रहे हैं जैसे कि यह कोई पिकनिक स्पॉट हो। इस दौरान उन्होंने लोगों को आदेश दिया कि गुरु घर की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए अपने मोबाइल फोन बंद करना जरूरी समझें।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *