Kalki 2898 AD Film: प्री-रिलीज इवेंट में बिग बी ने प्रोड्यूसर के छुए पैर, दीपिका ने खूब बटोरी लाइमलाइट

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Kalki 2898 AD Film: कल्कि 2898 AD की रिलीज से पहले जोर- शोर से फिल्म का प्रमोशन चल रहा है। बुधवार को मुंबई (Mumbai) में मूवी का ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट भी रखा गया। जहां कल्कि 2898 AD की लीडिंग स्टार कास्ट पहुंची।

यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत

इस दौरान दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने बेबी बंप (Baby Bump) को लेकर खूब चर्चा बटोरी, लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इवेंट में कुछ ऐसा कर दिया कि सारी लाइमलाइट चुरा ले गए।

Deepika Padukone को संभालते देख,Amitabh Bachchan ने ली प्रभास की मज़ाक में फिरकी
Deepika Padukone को संभालते देख,Amitabh Bachchan ने ली प्रभास की मज़ाक में फिरकी

कल्कि 2898 AD के प्री-रिलीज इवेंट में अमिताभ बच्चन ने प्रभास के साथ खूब मस्ती की। इस दौरान उन्होंने भरी महफिल में एक शख्स का पैर छुआ और उनकी इस बात ने हर किसी को हैरान कर दिया।

बिग बी ने किसके छुए पैर?

कल्कि 2898 AD के इवेंट में अमिताभ बच्चन ने प्रोड्यूसर अश्विन दत्ता (Ashwin Dutta) के पैर छुए है, जो उम्र में उनसे 9 साल छोटे हैं।

Deepika Padukone को संभालते देख,Amitabh Bachchan ने ली प्रभास की मज़ाक में फिरकी
Deepika Padukone को संभालते देख,Amitabh Bachchan ने ली प्रभास की मज़ाक में फिरकी

बिग बी पहले से स्टेज पर थे और उन्होंने अश्विन दत्ता की खूब तारीफ भी की। जैसे ही प्रोड्यूसर स्टेज पर पहुंचे, रिस्पेक्ट देते हुए अमिताभ बच्चन उनके पैर छूने के लिए झुके।

हालांकि, अश्विन दत्ता तुरंत पीछे हट गए और वो खुद एक्टर के पैर छूने लगे। अब अश्विन दत्ता ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अमिताभ बच्चन के लिए एक पोस्ट शेयर किया है और उनके प्यार और अपनेपन के लिए तारीफ की है।

कौन है अश्विन दत्ता ?

अश्विन दत्ता एक जाने- माने प्रोड्यूसर हैं। कल्कि 2898 AD को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी वैजयंती मूवीज प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं। कल्कि 2898 AD भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल है।

सिनेमा जगत से अश्विन दत्ता पिछले 50 सालों से जुड़े हुए हैं। अपने करियर में वो अब तक लगभग 40 से ज्यादा फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं।

सुपरस्टार्स का संवारा करियर

अश्विन दत्ता साउथ से लेकर हिंदी तक, कई नामी स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने कई स्टार्स का करियर संवारा है।

अश्विन दत्ता अब तक एनटी रामा राव, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर, राम चरण, सोभन बाबू, चिरंजीवी, वेंकटेश, बालकृष्ण, नागार्जुन, महेश बाबू, रजनीकांत, धर्मेंद्र और अजय देवगन, प्रभास, कमल हासन और अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुके हैं।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *