Jalandhar News: सांसद चन्नी ने AAP और BJP पर जमकर साधा निशाना, लगाए ये आरोप; पढ़ें

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जालंधर में होने वाले उपचुनाव (By Poll) को लेकर सियासत तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही हैं और कार्रवाई की मांग कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Rain in Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल टूटा, 6 लोग गंभीर घायल, बचाव कार्य जारी, कई उड़ानें रोकी गई, मुश्किल में पैसेंजर

जालंधर पहुंचे कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग(Amarinder Singh Raja Vading), प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) और चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने एक बड़ी बैठक की और लोगों से कांग्रेस के लिए वोट मांगा।

चन्नी ने AAP और BJP पर निशाना साधा

इसी बीच चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया से बातचीत में आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। जालंधर के सांसद और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- जो काम पूर्व विधायक शीतल अंगुराल और पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू संभालते थे। आजकल वह काम कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा कर रहे हैं।

aman-arora
aman-arora

दिल्ली के तर्ज पर पंजाब में भी शराब नीति घोटाला हुआ- चन्नी

एमपी चन्नी ने कहा- अरविंद केजरीवाल को फिलहाल जमानत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। दिल्ली में जैसा शराब घोटाला किया गया, वैसा ही पंजाब में भी हुआ है। इसकी भी जांच होनी चाहिए।

Charanjit Singh channi
Charanjit Singh channi

क्योंकि ये घोटाला हजारों करोड़ रुपए का है। चन्नी ने कहा- जिस शराब नीति के कारण दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को पकड़ा है, वही शराब नीति अब पंजाब में भी चलाई जा रही है। दिल्ली में तो उक्त शराब नीति वापस ले ली गई है, मगर पंजाब में वह जब की तस चल रही है।

हरियाणा के सीएम सैनी पर भड़के चन्नी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक बयान में कहा था कि पंजाब बड़ा भाई है, पर रावी और ब्यास का पानी हरियाणा को देना चाहिए। जिसे लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह तो सिर्फ लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

nayab-singh-saini
nayab-singh-saini

उन्हें कानून के बारे में पता नहीं है, कल हम यमुना का पानी मांगने लग जाएंगे, ऐसा तो संभव नहीं होगा। यह बेबुनियाद बातें की गई है। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- भाजपा की की ऐसी ही नीतियां पंजाब में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *