Amazon Sell Discount Offer: कम दाम में स्टाइलिश दिखें – 73% तक छूट पाएं खूबसूरत सलवार सूट सेट पर

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Amazon Sell Discount Offer: हर भारतीय महिला की अलमारी में सलवार सूट का होना तो मानो एक परंपरा सी बन गई है। ये आरामदायक और स्टाइलिश परिधान न सिर्फ आपको पार्टियों और त्योहारों में शानदार लुक देता है बल्कि ऑफिस वियर के लिए भी एकदम बेहतरीन होता है।

यह भी पढ़ें:  कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज

Amazon Sell Discount Offer

अगर आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करते हुए अपने कपड़े की अलमारी को अपडेट करना चाहती हैं तो अमेजॉन सेल (Amazon Sell)आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। इस सेल में आपको नामी ब्रांड्स के बेहतरीन डिज़ाइनर सलवार सूट सेट 70% से भी ज्यादा की छूट पर मिल जाएंगे। तो आइए अब देखते हैं कुछ बेहतरीन सलवार सूट सेट्स पर जो अमेजॉन सेल(Amazon Sell) में भारी छूट पर उपलब्ध हैं।

1. KLOSIA Women Printed Kurta and Pant Set With Dupatta

Amazon Sell Discount Offer: कम दाम में स्टाइलिश दिखें - 73% तक छूट पाएं खूबसूरत सलवार सूट सेट पर

ऑफिस वियर के लिए यह प्रिंटेड कुर्ता पैंट सेट एकदम परफेक्ट है। 3/4 स्लीव्स और क्लासिक वी नेक डिजाइन के साथ आने वाला यह कुर्ता आपको प्रोफेशनल और स्टाइलिश लुक देता है। फ्लोरल प्रिंट वाला दुपट्टा पूरे सेट की खूबसूरती को और बढ़ा देता है। इसे आप 79% की छूट पर अमेजॉन सेल में खरीद सकती हैं।

2. ANNI DESIGNER Cotton Blend Straight Printed Kurta with Pant & Dupatta

Amazon Sell Discount Offer: कम दाम में स्टाइलिश दिखें - 73% तक छूट पाएं खूबसूरत सलवार सूट सेट पर
Amazon Sell Discount Offer

फिरोजी रंग का यह खूबसूरत कुर्ता सेट आपको पार्टियों और फैमिली फंक्शन्स में ग्लोइंग लुक देगा। कॉटन ब्लेंड फ़ैब्रिक से बना यह कुर्ता हल्का और आरामदायक है। इसमें भी आपको वही 3/4 स्लीव्स और क्लासिक वी नेक डिजाइन मिलता है। 73% की छूट पर यह सेट अमेजॉन सेल में आपके लिए उपलब्ध है।

3. GoSriKi Women Kurta with Pant & Dupatta

Amazon Sell Discount Offer: कम दाम में स्टाइलिश दिखें - 73% तक छूट पाएं खूबसूरत सलवार सूट सेट पर
Amazon Sell Discount Offer

अगर आप थोड़ा हटकर और चटख रंग पसंद करती हैं तो यह पर्पल कलर का कुर्ता सेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। 4.6 की शानदार रेटिंग वाला यह सेट आपको क्वालिटी के साथ ही स्टाइल भी देता है। इस कुर्ते में आपको काफ लेंथ, 3/4 स्लीव्स और वी नेक डिजाइन के साथ खूबसूरत एंब्रॉयडरी वाला दुपट्टा मिलता है। अमेजॉन सेल में इसे आप 65% की छूट पर प्राप्त कर सकती हैं।

4. INDO ERA Wine Straight Embroidered Kurta Trouser with Dupatta Set

Amazon Sell Discount Offer: कम दाम में स्टाइलिश दिखें - 73% तक छूट पाएं खूबसूरत सलवार सूट सेट पर
Amazon Sell Discount Offer

अगर आप फॉर्मल लुक पाना चाहती हैं तो यह वाइन कलर का इंडो एरा कुर्ता सेट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। पॉली सिल्क से बना यह सेट हल्का होने के साथ ही आपको लग्जरी फील भी कराता है। इस कुर्ते में आपको राउंड नेक, काफ लेंथ और 3/4 स्लीव्स मिलते हैं। खूबसूरत एंब्रॉयडरी डिजाइन इस सेट की खासियत है। अमेजॉन सेल पर आप इसे 79% की भारी छूट पर खरीद सकती हैं।

5. BIBA Women Printed Kalidar Salwar Kurta Dupatta

Amazon Sell Discount Offer: कम दाम में स्टाइलिश दिखें - 73% तक छूट पाएं खूबसूरत सलवार सूट सेट पर
Amazon Sell Discount Offer

त्योहारों और शादियों के लिए यह सफेद रंग का बिबा का खूबसूरत सलवार सूट सेट एकदम परफेक्ट है। यह सेट स्ट्रेट कट कुर्ते, इनर, दुपट्टे और प्लाजो के साथ आता है। पूरे सेट पर फ्लोरल प्रिंट डिजाइन नजर आता है। साथ ही नेकलाइन, स्लीव्स और हेम लाइन पर भी बेहतरीन कारीगरी की झलक देखने को मिलती है। अमेजॉन सेल पर इस खूबसूरत सेट को आप 60% की छूट पर अपने घर ले जा सकती हैं।

ध्यान दें: यह आर्टिकल सिर्फ आपको अमेजॉन सेल की जानकारी देने के लिए लिखा गया है और इसमें लेखक के व्यक्तिगत विचार शामिल नहीं हैं। यह जानकारी लेख लिखे जाने के समय तक अमेज़ॉन पर उपलब्ध थी।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *