King Film: शाहरुख की King फिल्म में होंगे अभिषेक बच्चन, Big B बोले- अब समय आ गया

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। King Film: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हिंदी सिनेमा के वो सितारे हैं, जो अपनी फिल्मों में अलग-अलग तरह का रोल अदा करते हैं। उनकी लास्ट रिलीज फिल्म ‘घूमर’ में उन्होंने क्रिकेट कोच की भूमिका निभाई थी।। उनके किरदार की तारीफ करते हुए फैंस थके नहीं थे।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

इस फिल्म के बाद अब वह जल्द ही शूजित सिरकार की अनटाइटल मूवी में नजर आने वाले हैं, लेकिन इस बीच ही जूनियर बच्चन के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है।

खबर थी कि वह शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) की फिल्म ‘किंग’ में विलेन की भूमिका अदा करने वाले हैं, जिस पर अब उनके पिता और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी मुहर लगा दी है।

shahrukh-khan
shahrukh-khan

Big B ने बेटे अभिषेक के लिए लिखा खास मैसेज

बादशाह खान और जूनियर बच्चन की दोस्ती तो हम रियल लाइफ के साथ-साथ परदे पर भी देख चुके हैं, लेकिन अब सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ में दोनों एक-दूसरे की जान के दुश्मन बनेंगे। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) नेगेटिव शेड में नजर आने वाले हैं।

Amitabh-Bachchan
Amitabh-Bachchan

वह अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करें, उससे पहले उनके सबसे बड़े चीयर लीडर अमिताभ बच्चन ने उनके लिए एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “ऑल द बेस्ट अभिषेक। अब समय आ गया है”।

इन दो फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं अभिषेक-शाह रुख

अभिषेक बच्चन और शाह रुख खान इससे पहले करण जौहर की फिल्म ‘कभी अलविदा न कहना’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में साथ काम कर चुके हैं। कभी अलविदा ना कहना में अभिषेक ने रानी मुखर्जी के पति का किरदार अदा किया था और फराह खान की फिल्म में दोनों दोस्त बने थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी फिल्म ‘किंग’ में अभिषेक बच्चन एक सोफिस्टिकेटेड और कॉम्प्लेक्स विलेन का किरदार निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग के लिए किंग खान पहले ही लंदन रवाना हो चुके हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ‘किंग’ की शूटिंग साल 2025 के एंड तक पूरी हो जाएगी और 2026 में ये एक्शन पैक्ड फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें

Jalandhar ਦੇ ਮਸ਼ਹੂਰ Kulhad Pizza Couple ਨਾਲ ਹੋਇਆ ਨਵਾਂ ਕਾਂਡ | Daily Samvad Punjabi












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *