डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़। Punjab News: राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान पंजाब विजिलैंस ब्यूरो (Punjab Vigillance Bureau) ने एक प्राइवेट व्यक्ति परवीन कुमार निवासी शहर भदौड़, जिला बरनाला को 1,50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
विजिलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी ने पहले भी महिंदर सिंह निवासी बरनाला के खिलाफ मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन में रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।
ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया
इसके बाद उक्त आरोपी परवीन कुमार ने अपनी ऑनलाइन शिकायत वापस लेने के बदले महेंद्र सिंह को रिश्वत देने के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद उक्त महिंदर सिंह ने विजिलैंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि कथित आरोपी परवीन कुमार और उसके साथी सह-आरोपी गज्जू राम निवासी गांव भद्दलवड्ड, जिला बरनाला ने ऑनलाइन निकासी के संबंध में उसके (शिकायतकर्त्ता के) साथ समझौता करने के बदले 2,50,000 की रिश्वत मांगी।
विजिलैंस की टीम ने जाल बिछाया
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, विजिलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त आरोपी परवीन कुमार को 2 सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्त्ता से 1,50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
इस मामले का सह-आरोपी फरार है। इस संबंध में उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत विजिलैंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन पटियाला में मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे की जांच जारी है।