Jalandhar News: जालंधर में CM भगवंत मान ने वॉलंटियर्स के साथ किया लंच, कहा – नगर निगम चुनाव की तैयारी करें

k.roshan257@yahoo.com
6 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) बुधवार को जालंधर (Jalandhar) पहुंचे। अब वह दो दिन जालंधर से काम करेंगे। उन्होंने जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) उप चुनाव जीतने पर एक बार फिर से वर्करों और नेताओं को बधाई दी और कहा कि नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) के लिए सभी कमर कस लें।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

सीएम भगवंत मान ने जालंधर में आप वॉलंटियर्स और कार्यकर्ताओं के साथ लंच मीटिंग की और उन्हें जालंधर पश्चिम उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। मान ने कहा कि यह जीत आम आदमी पार्टी के मेहनती स्वयंसेवकों की है, जिन्होंने जालंधर पश्चिम के हर दरवाजे पर जाकर लोगों को आप सरकार के जन कल्याण कार्यों से अवगत कराया।

Raman Arora
सीएम भगवंत मान का स्वागत करते विधायक रमन अरोड़ा

कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया

उन्होंने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की ओर से भी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने जेल में इस सफलता का जश्न मनाया। मान ने कहा कि यह उन लोगों के मुंह पर भी करारा तमाचा है जिन्होंने सोचा था कि वे अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर आम आदमी पार्टी को खत्म कर देंगे।

मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी सर्वेक्षणों में नहीं आती है। किसी ने भी भविष्यवाणी नहीं की थी कि मोहिंदर भगत को लगभग 60 हजार वोट मिलेंगे और हम 37,000 से अधिक वोटों के अंतर से यह सीट जीतेंगे, लेकिन लोगों ने हमारी कड़ी मेहनत का सम्मान किया और हमारी जन-समर्थक नीतियों पर मुहर लगाई।

CM Bhagwant Meeting in Jalandhar
CM Bhagwant Meeting in Jalandhar

शीतल अंगुराल पर कटाक्ष

मान ने कहा कि इन चुनावों के दौरान उन्होंने एक बार फिर व्यापारियों, डॉक्टरों, शिक्षकों और कई अन्य उद्यमियों के साथ बैठकें की। इसलिए उन्हें नये मुद्दों के बारे में पता चला जिन्हें हल करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह इस चुनाव से निकली अच्छी चीजों में से एक है।

उन्होंने शीतल अंगुराल पर भी कटाक्ष किया और कहा कि धैर्य बहुत जरूरी है। जो लोग लालच करते हैं भगवान उनकी मदद नहीं करते बल्कि उनकी जगह किसी ‘भगत’ को भेज देते हैं। मान ने आप स्वयंसेवकों से एकजुट रहने और ‘रंगला पंजाब’ के लिए काम करते रहने का आग्रह किया।

CM Bhagwant Meeting in Jalandhar
CM Bhagwant Meeting in Jalandhar

आंतरिक विवाद पार्टियों को खत्म कर देते हैं

उन्होंने कहा कि जब इरादे ईमानदार नहीं होते तो आंतरिक विवाद राजनीतिक पार्टियों को खत्म कर देते हैं, शिरोमणि अकाली दल इसका उदाहरण है। मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी भारत में सबसे युवा लेकिन सबसे तेजी से बढ़ती राजनीतिक पार्टी है जिसकी सिर्फ 10 वर्षों में दो राज्यों में सरकार है।

मान ने कहा कि हमारे 10 राज्यसभा सांसद, 3 लोकसभा सांसद, मध्यप्रदेश और चंडीगढ़ में मेयर है। इसके अलावा गुजरात में पांच और गोवा दो विधायक हैं। मान ने कहा कि हमारी प्रतिस्पर्धी सौ साल पुरानी पार्टियों से है लेकिन हमारे पास सबसे उन्नत और अच्छी तरह से प्रशिक्षित स्वयंसेवक हैं जो जानते हैं कि कैसे काम करना है।

CM Bhagwant Meeting in Jalandhar
CM Bhagwant Meeting in Jalandhar

सप्ताह में दो दिन जालंधर में रहेंगे

मान ने कहा कि वह सप्ताह में दो दिन जालंधर में रहेंगे ताकि दोआबा और माझा के लोगों को अपना काम करवाने के लिए चंडीगढ़ न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि वह उन सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को नाम से जानते हैं जिन्होंने इस उपचुनाव में पार्टी की जीत के लिए कड़ी मेहनत की। इन सभी लोगों को जल्द ही जनता की सेवा के लिए संगठन और सरकार में जिम्मेदारियां मिलेंगी।

मान ने कहा कि उनकी सरकार की योजनाएं जैसे एसएसएफ, अस्थायी कर्मचारियों का नियमितीकरण आदि काफी सफल साबित हुआ। उन्होंने कहा कि पंजाब अग्रणी राज्य है, इसलिए हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में नेतृत्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पंजाब को फिर से अग्रणी बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

CM Bhagwant Meeting in Jalandhar
CM Bhagwant Meeting in Jalandhar

पंजाब में हर छोटा-बड़ा चुनाव लड़ेंगे

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी पंजाब में हर छोटा-बड़ा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने स्वयंसेवकों को चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों और स्थानीय निकायों के चुनावों के लिए तैयार होने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का गठन किया था तो उन्होंने कहा था कि हम यहां राजनीति करने नहीं बल्कि राजनीति सिखाने आये हैं। अब हम हर विपक्षी दलों को राजनीति सिखा रहे हैं। मान ने विधायक मोहिंदर भगत को जीत के लिए बधाई दी और अपने एक्स अकाउंट के जरिए जालंधर वेस्ट के मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया।

देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब राज्य सहकारी बैंक का महिला सशक्तिकरण की ओर अनूठा कदम Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ... Punjab News: बाल विवाह की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई, अधिकारियों ने मौके पर जाकर बाल विवाह रुकवाय... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में 24 अफसरों और क्लर्कों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट