डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (IKG PTU) के कुलपति प्रो. (डा.) सुशील मित्तल ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) एवं भारतीय भाषा समिति की तरफ से आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें: पंजाब के 9 जिलों में अलर्ट जारी, हिमाचल जाने से पहले पढ़ ले ये खबर
यह वर्कशॉप इंडियन नेशनल साइंस अकादमी (Indian National Science Academy) नई दिल्ली में आयोजित हुई। इस वर्कशॉप का उद्देश्य उच्च शिक्षा की किताबों का भारतीय भाषाओँ में लेखन, अनुवाद के सबंध में उच्च शिक्षण संस्थानों को जोड़ने का था। इसमें देश की विभिन्न बड़ी यूनिवर्सिटीज के कुलपति शामिल हुए।
नैशनल एजुकेशन पॉलिसी
कुलपति प्रो. (डा.) मित्तल ने बताया कि नैशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 में इस बात पर जोर दिया गया है कि वे विद्यार्थी ज्यादा आगे बढ़ते हैं, जो अपनी भाषा में पढ़ते हैं। ऐसे में उच्च शिक्षण संस्थानों की यह बड़ी जिम्मेदारी है कि वे इस दिशा में बढ़-चढ़ कर भाग लें और किताबों को भारतीय भाषाओं में तैयार करने को मिशन के तौर पर लें।
PTU इस दिशा में बेहतर कदम उठाएगी
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में इसी दिशा में सफल कदम कैसे उठाने हैं, के बारे में गहन चर्चा हुई। कुलपति डा. मित्तल ने कहा कि आई.के.जी पी.टी.यू इस दिशा में बेहतर कदम उठाएगी, इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।