डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आई. के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कपूरथला द्वारा घोषित परीक्षा सत्र अप्रैल-2024 के परिणामों में डिप्स आईएमटी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बहुत अच्छे एसजीपीए हासिल किये। 16 छात्रों ने 08.00 और 24 छात्रों ने 07.50 एसजीपीए से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएससी ( एम.एल.एस ) चौथे सेमेस्टर में तनीषा ने 8.81, बीटीटीएम छठे सेमस्टर में मोना ने 8.61, बीटीटीएम छठे सेमस्टर में वैशाली ने 8.61, बीएससी ( एम.एल.एस ) चौथे सेमेस्टर में हरप्रीत कौर ने 8.81, बीएससी ( एम.एल.एस ) सीजीपीए हासिल किए।
रजनी ने 8.52 सीजीपीए हासिल किए
दूसरे सेमेस्टर में रजनी ने 8.52, एम.कॉम दूसरे सेमेस्टर में अस्मिता भारद्वाज ने 8.42, बीएचएमसीटी दूसरे सेमस्टर में नीतिका ने 8.33, बीएससी ( एम.एल.एस ) दूसरे सेमेस्टर में आशु ने 8.29, बीएससी ( एम.एल.एस ) चौथे सेमेस्टर में कपिल वर्मा ने 8.29, एमएससी (आई.टी ) सीजीपीए हासिल किए।
दूसरे सेमेस्टर में तमन्ना जस्सू ने 8.15, बीएससी ( एम.एल.एस ) चौथे सेमेस्टर में सिमरन देवी ने 8.14, बीबीए दूसरे सेमेस्टर में रेणुका ने 8.10, बीटीटीएम छठे सेमस्टर में अंजली ने 8.04, बीबीए दूसरे सेमेस्टर में किरनदीप कौर ने 8.00, बीएससी ( एम.एल.एस ) चौथे सेमेस्टर में प्रभजोत कौर ने 8.00, बीएससी ( एम.एल.एस ) सीजीपीए हासिल किए।
राजिंदर कौर ने 8.00 सीजीपीए हासिल किए
चौथे सेमेस्टर में राजिंदर कौर ने 8.00, बीएससी ( एम.एल.एस ) चौथे सेमेस्टर में मुस्कान शर्मा ने 7.95, बीएससी (एम.एल.एस) चौथे सेमेस्टर में नेहा ने 7.95, बीएचएमसीटी छठे सेमस्टर में ललित कुमार ने 7.90, एमटीटीएम दूसरे सेमेस्टर में प्रिया ने 7.85, एमएससी (आई.टी ) सीजीपीए हासिल किए।
दूसरे सेमेस्टर में गगनदीप कौर ने 7.85, बीबीए चौथे सेमेस्टर में सोनिया ने 7.85, बीएससी (फैशन डिज़ाइन ) दूसरे सेमस्टर में नेहा ने 7.84, बीएससी ( एम.एल.एस ) चौथे सेमेस्टर में सहराब शमीम ने 7.81, एमटीटीएम दूसरे सेमेस्टर में प्रीती ने 7.80, बीएससी ( एम.एल.एस ) सीजीपीए हासिल किए।
गुरनूर संधू ने 7.62 सीजीपीए हासिल किए
चौथे सेमेस्टर में मनदीप कौर ने 7.76, बीएससी ( एम.एल.एस ) चौथे सेमेस्टर में पहुलप्रीत कौर ने 7.76, बीटीटीएम छठे सेमस्टर में पलक हंस ने 7.75, एमटीटीएम दूसरे सेमेस्टर में कनुम प्रिया ने 7.70, बीएससी ( एम.एल.एस ) चौथे सेमेस्टर में शुभम शर्मा ने 7.67, बीएचएमसीटी दूसरे सेमस्टर में अलका रानी ने 7.62, बीसीए दूसरे सेमस्टर में गुरनूर संधू ने 7.62 सीजीपीए हासिल किए।
बीबीए चौथे सेमेस्टर में हरजिंदर कौर ने 7.59, बीएससी ( एम.एल.एस ) चौथे सेमेस्टर में लवकेश कुमार ने 7.57, बीएससी ( एम.एल.एस ) चौथे सेमेस्टर में मुनीश शर्मा ने 7.57, बीएससी ( एम.एल.एस ) दूसरे सेमेस्टर में रोहित ने 7.57, बीएससी ( एम.एल.एस ) दूसरे सेमेस्टर में सिमरनजीत कौर ने 7.57 सीजीपीए हासिल किए।
दीपिका ने 7.52 एसजीपीए हासिल किए
बीबीए चौथे सेमेस्टर में नवदीप सिंह ने 7.56, बीएससी ( एम.एल.एस ) चौथे सेमेस्टर में निशा ने 7.52 और बीएससी (एम.एल.एस ) दूसरे सेमेस्टर में दीपिका ने 7.52 एसजीपीए हासिल किए।
इन सभी विद्यार्थियों को डॉयरेक्टर डॉ. के के हांडू प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने बधाई देते हुए सर्टीफिकेट देते हुए सम्मानित किया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि जब आप पूरी लगन के साथ मेहनत करते है तो उसका परिणाम हमेशा अच्छा ही होता है।
छात्रों को दी बधाई
डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और छात्रों से संस्थान, माता-पिता और शिक्षकों का गौरव बढ़ाने के लिए भविष्य में भी सफलता की इसी लय को बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।