Tata Curvv EV की अनोखी डिजाइन और रंग ऑप्शन, आपको कौन सा पसंद आएगा?

Muskan Dogra
3 Min Read

Tata Curvv EV: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से फैला रहा है, और इस दिशा में टाटा मोटर्स ने अपनी लेटेस्ट पेशकश Tata Curvv EV के साथ एक जरूरी कदम उठाया है। यह इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी, टाटा की एडवांस्ड तकनीक और प्रीमियम डिज़ाइन का बेहतरीन मिलाव है। इसके आकर्षक रंग ऑप्शन, अनोखे इंटीरियर थीम, और आधुनिक फीचर्स इसे भारतीय ग्राहकों के लिए एक आकर्षक ऑप्शन बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: Bitti Mohanty German Tourist: IPS अधिकारी के बेटे बिट्टी मोहंती का निधन, अपराधी की अनकही दास्तान

Tata Curvv EV के इंटीरियर थीम ऑप्शन

Tata Curvv EV की अनोखी डिजाइन और रंग ऑप्शन, आपको कौन सा पसंद आएगा?
Tata Curvv EV

टाटा कर्व ईवी के इंटीरियर डिज़ाइन को भी खास रूप से ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके केबिन में प्रीमियम मटेरियल का यूज किया गया है, जिससे यह एक लक्जरी फील देता है। इसके इंटीरियर थीम को वेरिएंट्स के हिसाब से कस्टमाइज़ किया जा सकता है।

  • क्रिएटिव (Creative) वेरिएंट: इसमें डुअल-टोन ब्लैक और ब्लू थीम दी गई है, जो इसे एक कूल और आधुनिक लुक देता है।
  • अकॉम्प्लिश्ड (Accomplished) वेरिएंट: इसमें ब्लैक और बर्गंडी थीम का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक गहरे और रिच लुक देता है।
  • एम्पावर्ड (Empowered) वेरिएंट: इस वेरिएंट में ब्लैक और व्हाइट थीम दी गई है, जो इसे एक हाई क्लास और सुंदरता देती है।

Tata Curvv EV वेरिएंट के आधार पर रंग ऑप्शन

Tata Curvv EV की अनोखी डिजाइन और रंग ऑप्शन, आपको कौन सा पसंद आएगा?
Tata Curvv EV

टाटा कर्व ईवी पांच एक्सटीरियर रंग ऑप्शन्स के साथ आता है, जिनमें वर्चुअल सनराइज, प्योर ग्रे, प्रिस्टीन व्हाइट, फ्लेम रेड, और एम्पावर्ड ऑक्साइड शामिल हैं। इनमें से टॉप-स्पेक एम्पावर्ड वेरिएंट सभी पांच रंग ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है, जबकि क्रिएटिव और अकॉम्प्लिश्ड वेरिएंट में तीन-तीन रंग ऑप्शन दिए गए हैं।

वेरिएंटरंग ऑप्शन
क्रिएटिवप्योर ग्रे, प्रिस्टीन व्हाइट, वर्चुअल सनराइज
अकॉम्प्लिश्डफ्लेम रेड, प्रिस्टीन व्हाइट, वर्चुअल सनराइज
एम्पावर्डप्योर ग्रे, प्रिस्टीन व्हाइट, वर्चुअल सनराइज, फ्लेम रेड, एम्पावर्ड ऑक्साइड
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV की बैटरी और परफॉर्मेंस

टाटा कर्व ईवी को दो बैटरी पैक ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है – 45 kWh और 55 kWh। ये बैटरी ऑप्शन लंबी रेंज और बेहतर परफॉर्मेंस सुनिश्चित करते हैं। 45 kWh बैटरी ऑप्शन डेली यूज के लिए सही है, जबकि 55kWh बैटरी ऑप्शन उन लोगों के लिए बढ़िया है जो लंबी दूरी की यात्राएं करना पसंद करते हैं।

Tata Curvv EV की कीमतें और वेरिएंट्स

टाटा कर्व ईवी की कीमतें इसकी अलग अलग वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग हैं। क्रिएटिव वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये है, जबकि अकॉम्प्लिश्ड वेरिएंट की कीमत 18.49 लाख रुपये से शुरू होती है। एम्पावर्ड वेरिएंट, जो टॉप-स्पेक मॉडल है, की शुरुआती कीमत 21.25 लाख रुपये है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Fraud Travel Agent: विदेश भेजने का झांसा देकर इस फ्रॉड महिला एजेंट ने ठगे लाखों, पुलिस ने दर्ज किया ... Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स में हेल्थ एंड वैलनेस क्लब के विद्यार्थियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य ... St Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, कपूरथला रोड में मनाया अलंकरण समारोह Punjab News: पंजाब में अब तहसीलदारों की नहीं चलेगी मनमानी! मान सरकार ने जारी किए सख्त आदेश Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के आवंटित प्लाटों का ब्यौरा मांगा Punjab News: पंजाब में एक बार फिर गैस लीक से मचा हड़कंप, 3 लोगों की मौत Punjab News: गर्मियों में ठंडी बीयर पीने वालों के लिए बड़ी खबर, होश उड़ा देगा ये मामला Weather Alert: बारिश से भारी तबाही, 14 लोगों की मौत और 16 घायल; रेड अलर्ट जारी Punjab News: अमृतसर में महिला के साथ गैंगरेप, दोस्त ने होटल में साथियों से करवाया रेप Mock Drill: कल देशभर में बजेंगे युद्ध के सायरन, कई शहरों में होगा ब्लैकआउट; देखें पूरी लिस्ट