Nishan Sahib: SGPC द्वारा निशान साहिब चोले का रंग बदलने पर विदेशों में बवाल

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, लंदन। Nishan Sahib: श्री अकाल तख्त साहिब (Sri Akal Takht Sahib) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने निशान साहिब के चोले (पोशाक) के रंग को बदलने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सिख धर्म की रहन-सहन और धार्मिक प्रतीकों की मर्यादाओं के अनुसार लिया गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

नए दिशा-निर्देशों के तहत, निशान साहिब के चोले का रंग अब बसंती (पीला) या सुरमई (ग्रे) होना चाहिए। इस निर्णय ने विदेशों में बसे सिख समुदाय के बीच विवाद पैदा कर दिया है। इंग्लैंड और ग्रीस में स्थित कई गुरुद्वारे इस बदलाव का विरोध कर रहे हैं।

यह मुद्दा विशेष रूप से संवेदनशील बन गया

उनका कहना है कि SGPC ने इस मुद्दे पर विदेशों के सिख समुदाय से कोई सलाह नहीं ली और इस प्रकार का निर्णय लेकर उन्होंने उनकी भावनाओं की अनदेखी की है। यह विवाद यह दर्शाता है कि सिख समुदाय के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग विचारधाराएं हो सकती हैं।

विदेशों में बसे सिख समुदाय, विशेषकर यूके और ग्रीस, में यह मुद्दा विशेष रूप से संवेदनशील बन गया है। जहां एसजीपीसी इसे सिख मर्यादा के अनुसार सही मानती है, वहीं विदेशों में बसे सिख संगत इसे अनावश्यक मानते हुए इसका विरोध कर रहे हैं।

इंग्लैंड में SGPC के फैसले खिलाफ बगावत

अमृत संचार जत्था यूके के पंज प्यारे, भाई बलदेव सिंह, ने इंग्लैंड में इस बदलाव के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड में 300 से अधिक गुरुद्वारे हैं, और इनमें से किसी को भी इस बदलाव के बारे में सूचित नहीं किया गया था।

gurudwara
gurudwara

भाई बलदेव सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने पिछले 20 वर्षों से इंग्लैंड और जर्मनी में अमृत संचार का काम किया है और उनका मानना है कि इस बदलाव से सिख समुदाय में भ्रम और असहमति बढ़ रही है।

ग्रीस के सिखों ने ठुकराया फऱमान

ग्रीस के गुरुद्वारा साहिब कुपी के प्रमुख निहाल सिंह ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताई है। उनके अनुसार, ग्रीस में 15 गुरुद्वारे हैं, और सभी की बैठक बुलाकर इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि वे निशान साहिब के चोले के रंग में कोई बदलाव नहीं करेंगे। उनका मानना है कि एसजीपीसी ने इस विषय पर ग्रीस के सिख समुदाय की राय नहीं ली और यह बदलाव सिख धर्म की मर्यादाओं के खिलाफ है।

SGPC ने दी सफाई

एसजीपीसी सचिवालय ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि निशान साहिब के चोले के रंग बदलने का निर्णय नया नहीं है। उन्होंने 1936 में सिख रहित मर्यादा द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन किया है, जिसमें निशान साहिब के चोले का रंग बसंती या सुरमई होने की बात कही गई है।

एसजीपीसी का कहना है कि इस निर्णय का उद्देश्य सिख धर्म की परंपराओं और मर्यादाओं का पालन करना है, और इसमें कोई नया या अलग निर्णय नहीं लिया गया है।

संगत में भ्रम और असहमति

भाई बलदेव सिंह ने कहा कि जब वे श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मैनचेस्टर में मिले थे, तो इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। जत्थेदार ने रंग बदलने के बारे में कोई आदेश नहीं दिया था, बल्कि संगत में फैले भ्रम को दूर करने की सलाह दी थी।

इसके बावजूद, एसजीपीसी ने निशान साहिब के रंग में बदलाव शुरू कर दिए हैं, जिससे सिख समुदाय में गहरी असहमति और भ्रम उत्पन्न हो गया है।

कुबेर बिल्डर्स की अवैध कालोनी के खिलाफ एक्शन, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब की शिक्षा क्रांति राज्य में शैक्षिक स्तर को और ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगी Punjab News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, SHO को किया निलंबित; जाने पूरा मामला Punjab News: वन और वन्यजीव संरक्षण विभाग ने 2024-25 के दौरान विभिन्न कार्यों पर 155 करोड़ रुपये किए ... Punjab News: विजीलेंस ब्यूरो ने फर्जी डोप टेस्ट रिपोर्टें जारी करने के बदले रिश्वत लेने के मामले में... Punjab News: स्कूली बच्चों को समय के अनुरूप सक्षम बनाने के लिए शिक्षा विभाग के बुनियादी ढांचे का विक... Punjab News: पंजाब लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक और गैर-सरकारी सदस्यों के पदों के लिए मांगे आवेदन Punjab News: बरिंदर कुमार गोयल द्वारा लैहरा क्षेत्र के आठ स्कूलों में 1.61 करोड़ रुपये के विकास कार्य... Punjab News: ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत लुधियाना जिले में नवीन पहल IKGPTU News: पी.टी.यू पहुंची वाधवानी फाउंडेशन की टीम, भविष्य में मिलकर काम करने का प्रस्ताव Rupali Ganguly: अनुपमा फेम रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने फिर लगाए एक्ट्रेस पर ये गंभीर आरोप