Jalandhar News: पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने निगम अफसरों की खोली पोल, कहा- करोड़ों रुपए के प्रोजैक्ट को अफसरों ने बर्बाद कर दिया

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के पूर्व सांसद और भाजपा नेता सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने आज सोशल मीडिया पर लाइव होकर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के कामों की पोल खोल कर रख दी। सुशील रिंकू ने कहा कि बस्तियात इलाके में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए विधायक रहते उन्होंने स्टार्म सीवरेज प्रोजैक्ट लगाया था। जिससे भारी बारिश के बाद भी इलाके में पानी नहीं भरता था।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

लेकिन आज हालत यह है कि उस प्रोजैक्ट की देखभाल करने वाला कोई नहीं। सरकार के पास वहां लगे जैनरेटर में डीजल भरवाने के पैसे नहीं है। जिसका खामियाजा बस्तियात इलाके समेत जालंधर शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बस्तियात इलाके समेत शहर के निचले इलाके में थोड़ी बारिश के बाद के सीवरेज का गंदा पानी कई दिनों तक भरा रहता है।

Water Logging in Jalandhar
Water Logging in Jalandhar

प्रोजैक्ट की देखभाल नहीं हो रही है

सुशील रिंकू ने कहा कि वे जब विधायक थे, तो मानसून से पहले इलाके में सीवरेज की सफाई के लिए अफसरों को साथ लेकर काम करवाते थे। बारिश में मौके पर जाकर पंप चलवाते थे। लेकिन आज न तो सरकार काम कर रही है और न ही उनके अफसर दफ्तरों से निकलना चाहते हैं, जिससे शहर की जनता दुखी है।

सुशील रिंकू ने कहा कि इस प्रोजैक्ट में सरकार का करोड़ों रुपए लगे हैं, यह रुपया लोगों का है। लेकिन हालत यह है कि इस रुपए से जो प्रोजैक्ट लगाए गए, उसे चलाया ही नहीं जा रहा है। न तो प्रोजैक्ट की मानीटरिंग हो रही है न ही देखभाल, जिससे बारिश के बाद पानी दुकानों में भर रहा है। लोगों का कारोबार ठप हो गया है।

देखें सुशील रिंकू ने लाइव होकर क्या कहा –

करोड़ों रुपए से बना यह प्रोजैक्ट बेकार हो रहा है

सुशील रिंकू ने कहा कि साल 2021 में 120 फुटी रोड पर प्रोजैक्ट कंपलीट हो गया था। तीन साल हो गए हैं, ठेकेदार नगर निगम के अफसरों को इस प्रोजैक्ट को हैंडओवर करने के लिए कई बार गुजारिश कर चुका है, लेकिन नगर निगम के अफसर इस प्रोजैक्ट को अपने हाथ में नहीं ले रहे हैं। करोड़ों रुपए से बना यह प्रोजैक्ट बेकार हो रहा है।

रिंकू ने कहा कि उप चुनाव में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया था कि जालंधर में रहकर सभी दफ्तरों के कामों में सुधार लाएंगे। लेकिन कोई काम नहीं हुआ। रिंकू ने कहा कि तहसील, नगर निगम, पीएसपीसीएल समेत सरकारी दफ्तरों का बुरा हाल है। पब्लिक को परेशान किया जाता है, पब्लिक का कोई काम नहीं होता।

Water Logging in Jalandhar
Water Logging in Jalandhar

दफ्तर खोलने से कोई समस्या हल नहीं होगी

सुशील रिंकू ने कहा कि अगर समय रहते सीवरेज की सफाई हो जाती तो लोगों को घरों और दुकानों में गंदा पानी नहीं भरता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी दफ्तर खोलने से कोई समस्या हल नहीं होगी, उसे हल करवाने के लिए अफसरों को फील्ड में काम करवाना होगा।

मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील करते हुए सुशील रिंकू ने कहा कि स्थानीय निकाय मंत्री जालंधर शहर से हैं, लेकिन शहर का हाल बेहाल है। कम से कम अफसरों को एक्टिव करो, जिससे शहर की बेसिक समस्या दूर हो सके।

AAP में क्यों शामिल हुए MLA सुखविंदर सिंह, किया बड़ा खुलासा















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *