डेली संवाद, लुधियाना। PR In Canada, Canada News: कनाडा (Canada) में पीआर (PR) दिलवाने के नाम पर ठगी (Fraud) करने का मामला सामने आ रहा है। जैसे जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है। वैसे वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर एजेंटों द्वारा ठगी (Fraud) के मामले भी बढ़ते जा रहे है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
आज के समय में हर घर का एक आदमी विदेश जाकर बसा हुआ है। कई बार विदेश जाने के चाहवान वालों के साथ एजेंटों द्वारा ठगी कर ली जाती है। बता दे कि विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड बढ़ते जा रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है।
यहां युवक को कनाडा भेज पीआर दिलवाने के नाम पर एक दंपत्ति ने लाखों रुपए की ठगी कर ली है। पीड़ित युवक का नाम अवनिंदर सिंह बताया जा रहा है जो प्रभात नगर का रहने वाला बताया जा रहा है पीड़ित ने आरोपी दंपति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पीड़ित ने दिए 18 लाख रुपए
अवनिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कनाडा जाने चाहता था जिसके लिए वह सर्वजीत कौर व उसके पति कुलतार सिंह से मिला। उन दोनों ने युवक को कनाडा भेज पीआर दिलावने के नाम पर 18 लाख रुपए की मांग की जिसके बाद पीड़ित ने 18 लाख रुपए दे दिए।
पैसे वापिस मांगने पर मिली धमकियां
पैसे देने के बाद भी आरोपियों ने ना तो उसका वीजा लगवाया और ना ही उसके पैसे वापस किए। जब पीड़ित ने उनसे अपने पैसे वापिस मांगे तो दंपत्ति ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।