डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान दिया है। चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में बारिश जारी रहेगी। बता दें कि पंजाब के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
आज भी चंडीगढ़, जीरकपुर, मोहाली, राजपुरा, पटियाला समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिम असम, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
हल्की बारिश होने की संभावना
वहीं इसके साथ ही छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, उत्तरी आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कोंकण, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।