डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: गाड़ीचालक को हमेशा लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद गाड़ी की टंकी फुल करवानी चाहिए। अगर गाड़ीचालक कई शहरों में ट्रैवल करता है तो उसे एक बार देख लेना चाहिए कि किस शहर में सस्ता फ्यूल मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे देश की मुख्य सरकारी तेल कंपनियां तेल की कीमतों को अपडेट करती है। कंपनी ने 4 सितंबर 2024 (बुधवार) के लिए भी पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं। नए अपडेट के अनुसार आज भी फ्यूल प्राइस में बदलाव नहीं हुआ है।
प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.86 रुपये और डीजल की कीमत 92.44 रुपये प्रति लीटर है।
राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें तो आज आज बिहार में पेट्रोल 36 पैसे बढ़कर 107.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 34 पैसे बढ़कर 93.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं यूपी में पेट्रोल 30 पैसे घटकर 94.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे घटकर 87.57 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।