डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के खिलाफ पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन (Protest) करने की तैयारी में है। मिली जानकारी के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल यह विरोध प्रदर्शन 10 सितंबर से 23 सितंबर तक करेगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
इस दौरान वे हर जिले में 2 घंटे तक धरना देंगे और बाद में डीसी को मांग पत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि आदमी पार्टी पिछले ढाई साल से ज्यादा समय से पंजाब में सरकार चला रही है, लेकिन अब तक किए गए दावे और वादे तो पूरे हुए हैं, लेकिन वहां की जनता पर ज्यादा वजन डाला जा रहा है।
लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही
जिसके चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। इसी के ध्यान में रखते हुए शिरोमणि अकाली दल ने जिले दर जिले आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया है।
10 सितंबर को लुधियाना से शुरू होकर 23 सितंबर तक विभिन्न जिलों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए धरने दिए जाएंगे और उसके बाद वहां के डीसी को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।



