Lucknow Building Collapse: तीन मंजिला इमारत गिरी, 8 की मौत, 27 घायल, चारों तरफ मची चीख पुकार, राहत और बचाव कार्य जारी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लखनऊ (सूर्य प्रताप सिंह)। Lucknow Building Collapse: बड़ा हादसा हुआ है। तीन मंजिला इमारत गिरने से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। बिल्डिंग गिरने के बाद चारों तरफ से चीख पुकार मच गई। SDRF-NDRF के 100 से अधिक जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें- कनाडा सरकार क्यों रिजैक्ट कर रही है पंजाबियों का VISA?

यह हादसा लखनऊ (Lucknow) के ट्रांसपोर्स नगर (Transport Nagar) में हुआ। यहां 3 मंजिला हर मिलाप टावर (Har Mipal Tower) भरभराकर गिर गई। बचाव और राहत में जुटे NDRF के जवान चेन बनाकर अंदर गए। मलबा इतना ज्यादा था कि बगल की बिल्डिंग की दीवार कटर से काटकर रास्ता बनाया गया, तब टीम अंदर घुस पाई।

Lucknow Building Collapse Update
Lucknow Building Collapse Update

मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर शवों को निकाला

बचाव और राहत में जुटी टीमों ने ड्रोन से सर्चिंग की। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर शवों को बाहर निकाला गया। 27 घायलों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आसपास की इमारतों को खाली करवा लिया गया है।

Lucknow Building Collapse Update
Lucknow Building Collapse Update

जानकारी के मुताबिक ये हादसा ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार देर शाम हुआ। 3 मंजिला बिल्डिंग (हरमिलाप टावर) भरभराकर गिर गई थी। SDRF की 2 और NDRF की 4 टीमों ने रेस्क्यू किया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास की बिल्डिंगों को खाली करा दिया।

Lucknow Building Collapse Update
Lucknow Building Collapse Update

पिलर धंसने से हुआ हादसा

शुरुआती जांच के मुताबिक, बिल्डिंग के बेसमेंट में काम चल रहा था। इसी वजह से हादसा हुआ। बिल्डिंग में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने बताया- पहले एक अंदर का पिलर धंसा और कुछ देर बाद बारिश होने लगी। उसी समय बिल्डिंग गिर गई।

इस बिल्डिंग के मालिक आशियाना में रहने वाले राकेश सिंघल हैं। टावर के ग्राउंड फ्लोर पर आशियाना के ही रहने वाले जसमीत साहनी (45) का मोबिल ऑयल और दूसरी मंजिल पर दवा का गोदाम था। उसके ऊपर मनचंदा का क्रॉकरी का गोदाम था। जसमीत साहनी की हादसे में मौत हो गई।

Lucknow Building Collapse Update
Lucknow Building Collapse Update

मरने वालों में 8 की पहचान

1- पंकज तिवारी पुत्र सत्य प्रकाश तिवारी उम्र लगभग 40 वर्ष (लोक बंधु अस्पताल)

2- धीरज गुप्ता पुत्र महादेव गुप्ता उम्र लगभग 48 वर्ष (लोक बंधु अस्पताल)

3- अरूण सोनकर पुत्र संजय सोनकर उम्र लगभग 28 वर्ष (लोक बंधु अस्पताल)

4- राजकिशोर पुत्र श्रीकृष्ण उम्र 27 वर्ष (लोक बंधु अस्पताल)

5- जसप्रीत सिंह साहनी (अपोलो अस्पताल)

6- जगरूप सिंह

7- रुद्र यादव

8- राकेश लखन पाल










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *