Beetroot Raita: अपने भोजन में जोड़े कुछ रंग, ट्राई करें चुकंदर का रायता

Purnima Sharma
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Beetroot Raita: चुकंदर का रायता एक रंगीन, चटपटा रायता या दही की चटनी है जिसे सेहतमंद चुकंदर, कुरकुरे प्याज़, शिमला मिर्च, गाजर, दही और मसालों से बनाया जाता है। यह प्यारा गहरा गुलाबी रंग का रायता हल्का मीठा और तीखा स्वाद वाला होता है जो ज़्यादातर भारतीय खाने के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

तो जब आपके पास कुछ चुकंदर (Beetroot) बचे हों, तो यह रायता क्यों न बनाएँ। आपको आश्चर्य होगा। यह चुकंदर का रायता बनाना आसान है क्योंकि आपको कुछ भी पकाने की ज़रूरत नहीं है। आप इसे पुलाव (Pulav) या बिरयानी के साथ साइड डिश (Side Dish) के तौर पर भी परोस सकते हैं।

beetroot
beetroot

कितने लोगों के लिए- 2

सामग्री

  • 2 कटे हुए चुकंदर
  • 3/4 चम्मच मसाला मिर्च पाउडर
  • 3/4 चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • 3 कप दही (दही)
  • 2 टहनी पुदीने की पत्तियां
  • नमक आवश्यकतानुसार

कैसे बनाए?

  • सबसे पहले चुकंदर को स्टीम करके या उबालकर तब तक पकाएं, जब तक यह बहुत नरम न हो जाए।
  • यह जांचने के लिए कि चुकंदर पक गया है, चाकू की नोक से उसे दबाकर देखें। अगर चाकू आसानी से अंदर चला जाए, तो सब्जी पक गई है और रायते में इस्तेमाल के लिए तैयार है।
  • अब चुकंदर को छीलकर काट लें और एक तरफ रख दें।
  • इसके बाद एक मिक्सिंग बाउल में दही लें। इसमें भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें। सामग्री को तब तक अच्छी तरह मिलाएं, जब तक कि दही चिकना न हो जाए और मसाले मिल न जाएं।
  • अब दही में कटे हुए चुकंदर डालें और हिलाना शुरू करें। आप गुलाबी रंग का दही बनता हुआ देखेंगे। कटोरे को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।
  • पुदीने की पत्तियों की शानदार सजावट के साथ ठंडा करके बेहद स्वादिष्ट चुकंदर के रायते का आनंद लें

विदेश यात्रा के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1.50 लाख, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर के मेयर का बड़ा एक्शन, RTI एक्टिविस्ट की नगर निगम दफ्तर में इंट्री पर लगाई पा... Jalandhar News: जालंधर में लाडोवाली रोड और माडल टाउन में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई Transfer Posting News: पंजाब सरकार ने IAS अफसरों का किया तबादला, पढ़ें Transfers लिस्ट Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के आदे... Punjab News: गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाओं से निपटने के पीएसपीसीएल का बड़ा कदम Punjab News: बर्खास्त महिला कांस्टेबल की कोर्ट में पेशी के दौरान जबरदस्त हंगामा, चले थप्पड़-घूंसे Punjab News: गेहूं खरीद सीजन के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने 8 लाख से अधिक किसानों की सुविधा के लिए किए ... Punjab News: 3.50 लाख रुपये रिश्वत लेता डॉक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा ‘प्रोजेक्ट जीवनजोत’ के द्वारा 268 बच्चों को दी नई जिंदगी- डॉ. बलजीत ... IKGPTU: पीटीयू में "मीडिया उत्सव 2025" में दिखा प्रोफेशनल्स एवं स्टूडेंट्स का सुमेल