डेली संवाद, जालंधर। GST Bogus Billing Scam: जालंधर (Jalandhar) में GST चोरी का खेल चल रहा है। राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) की लाख कोशिशों के बावजूद जालंधर (Jalandhar) में स्क्रैप (Scrap) और पुरानी कारों के खरीद फरोख्त में जमकर GST चोरी की जा रही है। इस खेल में B नाम के एक कारोबारी का नाम भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जीएसटी से जुड़े सूत्रों की माने तो जालंधर (Jalandhar) में पठानकोट चौक (Pathankot Chowk) के पास अमृतसर रोड (Amritsar Road) पर स्क्रैप और पुरानी कारों के खरीद फरोख्त में सीधे तौर पर GST की चोरी की जा रही है।
B नाम के स्क्रैप कारोबारी GST चोर
जानकारी के मुताबिक GST Bogus Billing Scam में B नाम के स्क्रैप कारोबारी ने करोड़ों रुपए इकट्ठा किया है। इनका पुरानी कारों के खरीद फऱोख्त से लेकर स्क्रैप खरीदने और बेचने का काम है। पिछले दिनों इनकी शिकायत GST के अधिकारियों से भी हुई है।
स्क्रैप कारोबारी को डिटेन किया जाएगा
शिकायत के मुताबिक B नाम के स्क्रैप कारोबारी बोगस बिलिंग के जरिए जीएसटी की चोरी को अंजाम दे रहा है। इस संबंध में जब जीएसटी के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत आने के बाद उक्त स्क्रैप कारोबारी को डिटेन किया जाएगा।