डेली संवाद, चंडीगढ़। Railway Recruitment: रेलवे (Railway) में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC UG भर्ती 2024 के लिए 21 सितंबर 2024 से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर केंद्रीकृत रोजगार सूचना संख्या 06/2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3445 पद भरे जाएंगे।
पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, 2024 है, जबकि आवेदन शुल्क का भुगतान 22 अक्टूबर, 2024 तक किया जा सकता है। इस रेलवे भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं होम पेज पर दिए गए लिंक “आरआरबी एनटीपीसी यूजी भर्ती 2024” पर क्लिक करें एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को एक अकाउंट बनाना होगा।
अकाउंट बन जाने के बाद लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति सहेज कर रखें।