Jalandhar News: होशियारपुर रोड से आदमपुर एयरपोर्ट को जाने वाली 66 फुटी एरो सिटी एमईएस रोड को मिली मंजूरी, कई बड़े प्रोजैक्ट बनने शुरू, आने वाले दिनों में सबसे महंगी होगी इस रोड की जमीनें

k.roshan257@yahoo.com
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में होशियारपुर रोड से आदमपुर एयरपोर्ट (Adampur Airport ) को जाने वाले 66 फुटी रोड को चौड़ी करने का काम शुरू हो गया है। होशियारपुर रोड (Hoshiarpur Road) स्थित रवि रिसोर्ट (Ravi Resort) के साथ लगती 66 फुटी ऐरो सिटी एमईएस रोड (MES Road) के चौड़ी होने से यह रोड सबसे महंगी सड़कों में शुमार होगी। क्योंकि इस रोड पर देश के कई बड़े ब्रांड के होटल, प्रोजैक्ट समेत कई निर्माण चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

यही नहीं, इस रोड पर आगे कपूर पिंड (Kapur Pind) और नारंगपुर (Narangpur) के आसपास एक्सप्रेस-वे (Express Way) का रैंप भी उतारा जा सकता है, क्योंकि ये रोड आर्मी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इस रोड को चौड़ी करने का काम शुरु हो गया। इससे निर्माणधीन एक्सप्रेस-वे का रैंप उतारा जाएगा। रैंप बनने से इस रोड की तरक्की आने वाली दिनों में सबसे ज्यादा होगी।

इलाके का विकास भी होगा

जानकारी के मुताबिक होशियारपुर रोड पर रवि रिसोर्ट से निकलने वाले 66 फुटी एरो सिटी एमईएस रोड पर बड़े नामी अस्पताल, होटल, रिसोर्ट समेत कई बड़े प्रौजेक्ट बन रहे हैं। जिससे इन रोड को चौड़ी करने का काम शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में इस रोड की जमीन की कीमतें आसमान छुएंगी।

आपको बता दें कि करीब 10 साल पहले अर्बन एस्टेट से 66 फुटी रोड की जमीन महज लाख में रुपए में थी। लेकिन अब वहां जमीनों की कीमत करोड़ों रुपए में है। कुछ ऐसी ही स्थिति होशियारपुर रोड की 66 फुटी रोड की होगी। अभी इस रोड पर कम कीमत में जमीन उपलब्ध है, लेकिन आने वाले दिनों में जब बड़े प्रोजैक्ट शुरू होंगे, तो यहां की जमीनों की कीमतें आसमान छुएंगी।

एयरपोर्ट पर नई फ्लाइट्स की सेवा शुरु होगी

जानकारी के मुताबिक नवंबर महीने से आदमपुर एयरपोर्ट पर नई फ्लाइट्स की सेवा शुरु होगी। इससे आने वाले दिनों में एयरपोर्ट पर सुविधाएं शुरु होंगी। इन सुविधाओं के शुरू होने से 66 फुटी ऐरो सिटी एमईएस रोड का विस्तार और विकास होगा।

BN Real Estate
BN Real Estate

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब पुलिस ने 59 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 1.6 किलो हेरोइन बरामद Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा PCC के लिए QR कोड प्रमाणिकता की शुरुआत Punjab News: मीत हेयर ने संसद में वक्फ़ बिल का किया सख्त विरोध Jalandhar News: जालंधर में Flash Complex के अवैध निर्माण समेत वेस्ट और सैंट्रल हलके में नगर निगम टीम... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए पटवारी और उसके सहायक काबू Punjab News: मोहिंद्र भगत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों में बागवानी क्षेत्र का अध्ययन क... Punjab News: राज्य सूचना कमिश्नर हरप्रीत संधू ने UT के मुख्य सचिव को अपनी चित्र कला की पेश Punjab News: बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गढ़ी ने DGP को DO लिखा Punjab News: केजरीवाल ने पंजाब के युवाओं और बच्चों से की भावुक अपील Punjab News: नशा तस्करों को भगवंत मान की चेतावनी– "नशा तस्कर यह भूल जाएं कि उन्हें चैन से जीने देंगे...