डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन (Jalandhar Cant Railway Station) पर पिछले कई दिनों से रेनोवेशन का काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
पूरे स्टेशन का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते रेलवे की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि स्वर्ण शताब्दी और शान-ए-पंजाब अब जालंधर नहीं आएंगी। क्योंकि जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर 200 मीटर लंबी छत तैयार की जा रही है।
ऐसे में उस पर लोहे के गार्डर लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते ये फैसला लेना पड़ा है। बता दें कि उक्त गर्डर लगाए जाने के कारण रेलवे ने उक्त स्थान से गुजरने वाले तारों की सप्लाई बंद कर दी है। जिसके चलते उक्त मार्ग बंद हो गया है।
दोनों ट्रेनों रूट 9 अक्टूबर तक बदले रहेंगे
नई दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12029-30), शताब्दी एक्सप्रेस (12031-32) और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497-98) सोमवार को जालंधर स्टेशन नहीं पहुंचीं। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रेनों के रूट 9 अक्टूबर तक बदले रहेंगे।