डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) में भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में एक 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
मिली जानकारी के मुताबिक वडाला चौक के निकट एक ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।

वहीं मृतक की पहचान 3 वर्षीय धर्मवीर के रूप में हुई है। मृतक के पिता दिनेश का कहना है कि वह अपने बच्चे के साथ-साथ सड़क किनारे जा रहा था तो इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसके बच्चे को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर हो गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




