डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh) के इस्तीफे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एसजीपीसी ने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का इस्तीफा खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा है कि हमें आपकी सेवाओं की जरूरत है। जिसके चलते उन्होंने उनका इस्तीफा रद्द कर दिया। बता दें कि पंज सिंह साहिबान द्वारा अकाल तख्त से शिरोमणि अकाली दल के नेता विरसा सिंह वल्टोहा के खिलाफ की गई कार्रवाई के एक दिन बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली नेता वल्टोहा उनके समेत परिवार के सदस्यों को धमकी दे रहे हैं। इस मामले में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी एक वीडियो संदेश जारी किया और अपने इस्तीफे की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को अकाली नेता द्वारा धमकी दी जा रही है।