डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) के गोल्डन टेंपल (Golden Temple) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गोल्डन टेंपल में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक श्रद्धालु द्वारा आत्महत्या की कोशिश की गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
मिली जानकारी के मुताबिक गोल्डन टेंपल अमृतसर में संस्थापक श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व पर एक श्रद्धालु ने आत्महत्या की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने सरोवर में छलांग लगा दी। जिसे टास्क फोर्स और एसजीपीसी कर्मचारियों ने बचा लिया गया।
जिसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे कि आज श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है जिसके कारण भारी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए गोल्डन टेंपल पहुंच रहे है। वहीं बुजुर्ग कहां का रहने वाला था इसका भी अभी पता नहीं है।