डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में अवैध हथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार। दरअसल, जालंधर सीआईए स्टाफ (CIA Staff) ने तरनतारन (Tarn Taran), होशियारपुर (Hoshiarpur) और जालंधर (Jalandhar) से तीन हथियार तस्करों को 5 अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
जानकारी के मुताबिक पुलिस (Police) ने आरोपियों के पास से 32 बोर की चार अवैध पिस्तौल और करीब 12 जिंदा कारतूस, 30 बोर की एक पिस्तौल और करीब 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

इन्हें किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र करम सिंह निवासी गांव बोपाराय कलां, नकोदर, हर्षदीप सिंह पुत्र हरजाप सिंह निवासी माहिलपुर, होशियारपुर और शेखर पुत्र शाम निवासी मुरादपुर, तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार जालंधर सिटी पुलिस के कमिश्नर स्पवन शर्मा की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपियों की मूवमेंट रेलवे कॉलोनी के पास देखी गई है। सूचना के आधार पर सीआईए इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ रेलवे कॉलोनी में रेड कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उक्त आरोपियों से पांच अवैध हथियार और करीब 15 जिंदा रौंद बरामद किए।

गिरफ्तारी के बाद उक्त आरोपियों को तुरंत थाने लाया गया और सीआईए द्वारा बनाई गई रिपोर्ट के आधार पर थाना नवी बारादरी में उक्त आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द मामले में प्रेसवार्ता कर जानकारी साझा करेगी। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपियों का रिकॉर्ड पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है।




