डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा (Toll Plaza) को किसानों ने फ्री करवा दिया। जानकारी के अनुसार किसानों ने मंडी में आ रही समस्याओं के चलते यह फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
बता दें कि भारतीय किसान मजदूर यूनियन पंजाब के प्रधान दिलबाग सिंह गिल (Dilbagh Singh Gill) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पिछले 15 दिनों से किसानों को मंडियो में आ रही मुश्किलों के विरोध में 20 अक्तूबर को नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा को फ्री किया जाएगा।
मंडी में समस्याओं का सामना
उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन से मांग की जा रही है कि मंडियों में से किसान की फसल को उठाया जाए परंतु आज 15 दिन बीत जाने के बाद भी किसान अपनी फसल बेचने के लिए मंडी में कई दिनों से भारी समस्याओं का सामना कर रहा है।
11 अक्तूबर को जिला प्रशासन ने लुधियाना दाना मंडी का दौरा करने के बाद किसानों को यह विश्वास दिलाया था की 2-3 दिन में धान की फसल को उठाने का काम शुरू हो जाएगा परंतु आज 9 दिन बीत जाने के बाद भी मंडी में किसान की फसल वैसे ही पड़ी हुई है।